टीम इंडिया से बाहर होने पर मोहम्मद शमी ने तोड़ी चुप्पी, BCCI पर साधा निशाना?

रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय टीम में मौजूद है लेकिन रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया गया है. अब शमी ने लगातार बीसीसीआई की ओर से इग्नोर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी.

रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय टीम में मौजूद है लेकिन रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया गया है. अब शमी ने लगातार बीसीसीआई की ओर से इग्नोर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी.

author-image
Mohit Kumar
New Update
मोहम्मद शमी ने सिलेक्शन नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी

मोहम्मद शमी ने सिलेक्शन नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी Photograph: (Source - Google/Internet)

Mohammed Shami Break Silence: 4 अक्तूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया था. शुभमन गिल को वनडे का कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली एकदिवसीय टीम में मौजूद है लेकिन रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया गया है. अब शमी ने लगातार बीसीसीआई की ओर से इग्नोर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बोर्ड पर निशाना साधा है. 

Advertisment

मोहम्मद शमी ने सिलेक्शन नहीं होने पर तोड़ी चुप्पी 

भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाना है. दोनों ही सीरीज में उन्हें जगह नहीं दी गई. अब अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के सवालों का जवाब देते हुए शमी ने खुलासा किया कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और लंबे स्पेल भी डाल रहे हैं. उन्होंने कहा,

"मेरी फिटनेस भी अच्छी है, मैं और बेहतर करने की कोशिश करूंगा क्योंकि जब आप मैदान से दूर होते हैं, तो आपको प्रेरित रहने की ज़रूरत होती है. मैंने दलीप ट्रॉफी में खेला था और बहुत सहज महसूस कर रहा था, मैंने 35 ओवर गेंदबाजी की है इससे साबित होता है कि मेरी फिटनेस में कोई भी दिक्कत नहीं है."

प्रदर्शन के आधार पर बाहर शमी?

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज थे, उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट लिए. लेकिन इसके बाद चोटिल होने के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक सीरीज में उनकी वापसी हुई. फिर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खेली जरूर लेकिन प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा 5 मुकाबलों में वह सिर्फ 9 विकेट ही लेने में कामयाब हो सके. 9 मार्च को टूर्नामेंट के फाइनल के बाद से उन्हें दोबारा टीम इंडिया की जर्सी में नहीं देखा गया है.

मोहम्मद शमी का करियर 

बता दें कि मोहम्मद शमी ने भारत के लिए साल 2013 में पदार्पण किया था. उन्होंने अपने करियर में 64 टेस्ट खेलेते हुए 229 विकेट हासिल किए. इसके अलावा 108 वनडे और 25 टी20 मुकाबलों में क्रमश: 206 और 27 बल्लेबाजों का शिकार किया. वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़ें - लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान की हालत खराब, पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद

यह भी पढ़ें - मोहम्मद शमी को मिली इस टीम में जगह, इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलते आएंगे नजर

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: लंदन से नहीं, बल्कि दिल्ली आकर ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे विराट कोहली, जानें क्या है Team India का पूरा प्लान

Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi mohammed shami cricket news hindi today Indian pacer Mohammed Shami Cricketer Mohammed Shami Cricket mohammed shami mohammed shami comeback
Advertisment