/newsnation/media/media_files/2025/10/08/mohammed-shami-2025-10-08-22-21-25.jpg)
Mohammed Shami Photograph: (Social Media)
Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आए थे. उस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लीड किया था, लेकिन उसके बाद एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिला. उम्मीद थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड में जगह मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब शमी ने घरेलू क्रिकेट खेलने का मन बनाया है.
रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं मोहम्मद शमी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रणजी ट्रॉफी 2025-26 (Ranji Trophy) सीजन के पहले मैच में खेल सकते हैं. इससे पहले मोहम्मद शमी ने सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि वो पूरी तरह से फिट हैं और घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. उनकी अब चोट संबंधी कोई समस्या नहीं है.
बंगाल के लिए खेलेंगे मोहम्मद शमी
बंगाल क्रिकेट के कोच लक्ष्मी रत्न शुक्ला ने बताया, "मेरी 6 या 7 दिन पहले मोहम्मद शमी से बात हुई थी, उन्होंने रणजी मैच खेलने के लिए दिलचस्पी दिखाई है. इसलिए हम इस उम्मीद में हैं कि वो बंगाल के लिए इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे." शमी अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का ध्यान फिर से अपनी ओर खिंचने की कोशिश करेंगे.
अभिमन्यु ईश्वरन बने बंगाल के कप्तान
बता दें कि बंगाल टीम का कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है. ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. अब साफ हो गया है कि शमी अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में बंगाल के लिए खेलेंगे. शमी के अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप भी बंगाल की ओर से खेलते नजर आएंगे. इन दोनों के आने से बंगाल की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत लग रही है. रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बंगाल टीम का पहला मैच 15 अक्टूबर से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी.
यह भी पढ़ें: मोहसिन नकवी के पास भी नहीं, अब यहां है एशिया कप की ट्रॉफी, हो गया बड़ा खुलासा