Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. इस मेगा इवेंट के पहले मैच में मात्र 20 दिन का समय शेष है. लेकिन आयोजक पाकिस्तान ने अबतक अपने स्कवॉड का ऐलान नहीं किया है. पाकिस्तान स्कवॉड के ऐलान में हो रही देरी की वजह टीम के एक युवा खिलाड़ी की इंजरी है जिस पर अपडेट का इंतजार पीसीबी कर रही है और इसी वजह से टीम का ऐलान नहीं कर रही है.
इस खिलाड़ी की वजह से हो रही देरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान स्कवॉड के ऐलान में हो रही देरी की वजह युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब हैं. अयूब पाकिस्तान के उभरते हुए खिलाड़ी हैं और बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज हैं. वे तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. साउथ अफ्रीका में वनडे और टी 20 में अकेले दम इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को मैच जीतवाए थे. लेकिन इसी दौर पर इंजर्ड होने की वजह से वे चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो चुके हैं. पीसीबी ने उन्हें लंदन इलाज के लिए भेजा है और उम्मीद कर रही है किसी भी तरह वे इवेंट तक फिट हो जाएं. लेकिन ऐसा होता संभव नजर नहीं आ रहा है.
फखर जमां की होगी एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान अपने स्कवॉड में फखर जमां की वापसी कराने की योजना बना चुका है. पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्टों में भी फखर की वापसी का दावा किया गया है. बता दें कि फखर वनडे टीम के नियमित सदस्य थे लेकिन बाबर आजम के समर्थन और पीसीबी के विरुद्ध जाने की वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन अब बोर्ड और उनके बीच सुलह हो चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का हीरो फिर से पाकिस्तान टीम में वापसी को तैयार है.
कौन होगा जोड़ीदार?
फखर जमां ओपनर हैं और वे ही पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन उनके साथ दूसरा ओपनर कौन होगा ये चर्चा का विषय है. माना जा रहा था कि बाबर आजम फखर के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन ताजा रिपोर्टों में ये खुलास किया गया है कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान फखर जमां के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बाबर को तीसरे या चौथे नंबर पर भेजा जाएगा और उन पर मीडिल ऑर्डर और निचले क्रम को संभालने और साथ खिलाने की जिम्मेदारी होगी. बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में बाबर और रिजवान दोनों ने लंबे समय तक टी 20 में ओपनिंग की है.
ये भी पढ़ें- SL vs AUS: मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
ये भी पढ़ें- IPL में शतक लगाने वाले 8 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 2 ने 4 बार किया है ये कारनामा
ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के विकेटकीपर का दिखा खतरनाक फॉर्म, SL vs AUS डेब्यू मैच में जड़ दिया तूफानी शतक