SL vs AUS: मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट के आंकड़ा को छू लिया है.

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट के आंकड़ा को छू लिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mitchell Starc

SL vs AUS: मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि (Social Media)

Mitchell Starc: श्रीलंका और ऑस्ट्रलिया के बीच पहला टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 30 जनवरी यानी अपने बर्थडे के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 654 रन बनाते हुए घोषित और श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इसी बीच मिचेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों के एक खास क्लब में भी अपनी जगह को बना लिया.

Advertisment

स्टार्क 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बने 11वें तेज गेंदबाज

मिचेल स्टार्क इस मैच में दिमुथ करुणारत्ने को आउट करते ही तीनों फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट के आंकड़े को छू लिया. इस सीरीज शुरु होने से पहले स्टार्क 699 इंटरनेशनल विकेट हासिल कर चुके थे. स्टार्क अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के 11वें तेज गेंदबाज बन गए हैं. वहीं 700 के आंकड़े छूने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क से पहले शेन वॉर्न, ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली ये कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए 700 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं. मिचेल स्टार्क ने अब तक टेस्ट में 377 विकेट हासिल किए हैं. वहीं वनडे में 244 और टी20 इंटरनेशनल में 79 विकेट चटका चुके हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

शेन वॉर्न - 1001 विकेट

ग्लेन मैक्ग्रा - 949 विकेट

ब्रेट ली - 718 विकेट

मिचेल स्टार्क - 700 विकेट अब तक

गाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कमाल

श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 6 विकेट पर 654 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 232 रन तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 141 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जोश इंग्लिस ने 102 बनाए.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स के विकेटकीपर का दिखा खतरनाक फॉर्म, SL vs AUS डेब्यू मैच में जड़ दिया तूफानी शतक\

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे हजारों फैंस को देख भावुक हुए विराट कोहली, यूं किया शुक्रिया

cricket news in hindi Mitchell Starc sl vs aus Mitchell Starc 700 Wicket
      
Advertisment