/newsnation/media/media_files/2025/07/22/mohammed-nabi-his-son-2025-07-22-20-32-22.jpg)
Mohammed Nabi His Son Photograph: (Social Media)
Mohammed Nabi His Son Viral Video: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर मोहम्मद नबी इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं, क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर उनके ही बेटे ने उनकी गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़ दिया. यह दिलचस्प नजारा अफगानिस्तान के मशहूर शपागीजा क्रिकेट लीग 2025 में देखने को मिली. क्रिकेट इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
मोहम्मद नबी के बेटे ने उनकी गेंद पर जड़ा छक्का
शपागीजा क्रिकेट लीग में 22 जुलाई को आमोशार्क्स औरमिस आइनाकनाइट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में हसनईसाखीलआमोशार्क्स की ओर से और मोहम्मद नबी मिस आइनाक नाइट्स की ओर से खेल रहे थे. इस दौरान मोहम्मद नबी गेंदबाजी करने आए. उनके बेटे हसन ईसाखील ने पहली ही गेंद पर लॉन्गऑन के ऊपर से जोरदार छक्का जड़ दिया.
इस दौरान मोहम्मद नबी का चेहरा देखने लायक था. नबी के इस ओवर से कुल 12 रन आए. क्रिकेटर बाप-बेटे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे नई पीढ़ी के आक्रामक बल्लेबाजी के तौर पर देख रहे हैं. हसनईसाखील (Hassan Eisakhil) इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंदोंमें 52 रनबनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले.
FATHER vs SON MOMENT IN CRICKET. 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2025
- Nabi's son hitting a Six to his father in Shpageeza Cricket League...!!! pic.twitter.com/SKgeK4cooG
18 साल के हैं मोहम्मद नबी के बेटे हसन ईसाखील
मोहम्मद नबी के बेटे हसनईसाखील काजन्म 28 जुलाई 2006 कोहुआ. वहएकदाएंहाथकेबल्लेबाजहैंजोअफगानिस्तानU-19, आमोशार्क्सऔरस्पीनघरटाइगर्सकेलिएखेलतेहैं. वो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज स्पिनर की गेंद पर छक्का जड़ उन्होंने अपने आक्रामक बल्लेबाजी दिखाई भी है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाश दीप के चौथे टेस्ट से बाहर पर इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, शुभमन गिल ने दिए डेब्यू के संकेत
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में जमकर हो रही बारिश, भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का मजा हो सकता है किरकिरा