IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कल यानी 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. अब चौथा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. वहीं बता दें कि इस मैदान पर आज से 61 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बॉब सिम्पशन ने इतिहास रच दिया था. बॉब ने इस मैदान पर तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं बॉब सिम्पशन
ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 1964 में एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉब सिम्पशन (Bob Simpson) ओपनिंग करने आएं. इस दौरान बॉब ने मैनचेस्टर के मैदान पर तिहरा शतक जड़ इतिहास रचा था. वो मैनचेस्टर के मैदान पर तिहरा शतक लगाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं.
बॉब ने इस मैनचेस्टर के मैदान पर इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली. जिसे 61 साल बाद भी कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. बॉब ने 740 गेंदों का सामना किया था और 311 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 23 चौकों और एक छक्के लगाए थे. बॉब की इस तिहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 656 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी.
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रॉ पर छूटा मैच
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. केन बैरिंगटन ने 256 रनों की पारी खेली. जबकि टेड डेक्सटर ने 174 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की दमदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 611 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 2 ओवर खेले, जिसके बाद यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
यह भी पढ़ें: इन 4 मैदानों पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है टीम इंडिया, लिस्ट में शामिल है अगले टेस्ट मैच का भी वेन्यू
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कंबोज का डेब्यू, शार्दुल को मौका, नायर की छुट्टी? चौथे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11