IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अभी तक टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत सकी है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि ओल्ड ट्रैफर्ड सहित दुनिया के 4 मैदान हैं, जहां भारतीय टीम आज तक कोई मैच नहीं जीत सकी है. तो आइए आपको उन सभी क्रिकेट मैदानों के बारे में बताते हैं, जहां पहली जीत का टीम इंडिया को इंतजार है.
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं. मगर, टीम इंडिया आज तक इस मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर सकी है. इस दौरान भारत को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इसी मैदान पर भारत को अपना अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के साथ खेलना है. ऐसे में शुभमन गिल की टीम यदि जीत दर्ज करने में कामयाब हुई, तो उनका नाम भारतीय क्रिकेट में सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो जाएगा.
केनिंगस्टन ओवल, वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज का केनिंगस्टन ओवल स्टेडियम भी उन क्रिकेट ग्राउंड्स में से एक है, जहां भारतीय टीम अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच हारे हैं और सिर्फ 2 ही टेस्ट ड्रॉ हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Most Sixes in WTC: ये हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय शामिल
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
इस लिस्ट में पाकिस्तान का गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है. इस मैदान पर भारत ने 7 मैच खेले, जिसमें से 2 मैचों में हार मिली और 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए, लेकिन टीम इंडिया कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी. हालांकि, ये भी एक सच्चाई है कि भारतीय टीम 2005-2006 के बाद पाकिस्तान दौरे पर नहीं गई है.
नेशनल स्टेडियम, कराची
जिन मैदानों पर टीम इंडिया आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है, उस लिस्ट में पाकिस्तान का एक और कराची का नेशनल स्टेडियम भी शामिल है. इस मैदान पर भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 6 मैच खेले गए, जिसमें भारत को 3 में हार मिली और 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाजी या गेंदबाजी? मैनचेस्टर में टॉस जीतकर क्या चुनना होगा बेहतर, रिकॉर्ड हैं ऐसे