IND vs ENG: बल्लेबाजी या गेंदबाजी? मैनचेस्टर में टॉस जीतकर क्या चुनना होगा बेहतर, रिकॉर्ड हैं ऐसे

Manchester old Trafford Toss record: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी क्या चुनना बेहतर होगा? आइए रिकॉर्ड्स से समझते हैं.

Manchester old Trafford Toss record: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी क्या चुनना बेहतर होगा? आइए रिकॉर्ड्स से समझते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Manchester old trafford test record

Manchester old trafford test record Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा. ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे तो अब तक खेले गए शुरुआती तीनों ही मैचों में भारतीय कप्तान शुभमनि गिल ने टॉस हारे हैं. मगर, अब सवाल उठता है कि यदि मैनचेस्टर टेस्ट में गिल टॉस जीत जाते हैं, तो उन्हें क्या फैसला लेना चाहिए? उन्हें पहले बल्लेबाजी चुनी चाहिए या फिर गेंदबाजी...

Advertisment

ओल्ड ट्रैफर्ड में टॉस के आंकड़े

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में अब तक कुल 85 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते हैं. इस बीच 36 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. ये आंकड़े तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि इस मैदान पर टॉस जीतने वाले कप्तान के लिए बल्लेबाजी का फैसला करना ज्यादा अच्छा रहेगा.

इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (656/8 बनाम इंग्लैंड, 1964) के नाम पर दर्ज है. यहां पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (58/10 बनाम इंग्लैंड, 1952) के नाम पर दर्ज है.

ये भी पढ़ें: 'विराट को कॉपी करना बंद करना चाहिए', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शुभमन गिल को लेकर दिया विवादित बयान

इस मैदान पर पहली जीत की तलाश में टीम इंडिया

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं. मगर, टीम इंडिया आज तक इस मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर सकी है. इस दौरान भारत को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

वहीं, इस मैदान पर मेजबानों का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 84 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 33 मैच में जीत मिली और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.वहीं, इंग्लैंड ने यहां 36 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं. ऐसे में अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया इस मैदान पर मैच जीतकर इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ये भी पढ़ें: Most Sixes in WTC: ये हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय शामिल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment