'विराट को कॉपी करना बंद करना चाहिए', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शुभमन गिल को लेकर दिया विवादित बयान

Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने सवाल उठाए और कहा कि उन्हें विराट कोहली बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने सवाल उठाए और कहा कि उन्हें विराट कोहली बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Manoj tiwary on Shubman Gill

Manoj tiwary on Shubman Gill Photograph: (social media)

Manoj tiwary on Shubman Gill: शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. मगर, ये कहना गलत नहीं होगा कि शुभमन गिल इस सीरीज में काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी ये आक्रामकता पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को रास नहीं आ रही है.

Advertisment

'गिल विराट की नकल करने की कोशिश कर रहे'

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल काफी अग्रैसिव दिख रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में तो उन्होंने गेंद चेंज कराने को लेकर अंपायर से भी काफी बहस की थी. इतना ही नहीं विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भी काफी स्लेज किया था. हालांकि, गिल का ये रवैया पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को पसंद नहीं आ रहा है.

मनोज तिवारी ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'कप्तान गिल जिस तरह से चीजों को कर रहे हैं, वो मुझे पसंद नहीं है. मुझे लगता है कि वह उस चीज की नुकल करने की कोशिश कर रहे हैं, जो पिछली बार विराट ने किया था और नतीजा देखिए. ये उनकी बैटिंग में मददगार नहीं है. वह जब आईपीएल में कप्तान बने, तब से मैं उन्हें देख रहा हूं. वो काफी ज्यादा आक्रामक हो चुके हैं. वो अंपायरों से बहस करते हैं.'

'ज्यादा आक्रामक दिख रहे हैं'

मनोज तिवारी ने आगे कहा, 

'ये पुराने वाले गिल नहीं है. उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना और न ही उन्हें आक्रामक होने की जरूरत है. उनका जो स्टाइल है, उन्हें वही फॉलो करना होगा. इसका मतलब ये नहीं कि आप मैदान पर लगातार बातचीत कर रहे हो. आक्रामक तब होना ठीक होता है जब आपकी टीम जीतती है. भारतीय टीम सीरीज में लीड ले सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'

जमकर रन बना रहे हैं शुभमन गिल

शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 3 मैचों के बाद वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 146.25 के औसत से 585 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और एक दोहरा शतक जड़ा है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट को भी टी-20 वाले अंदाज में खेल रहे हैं वैभव सूर्यवंशी, इतने रन बनाकर हुए आउट

ये भी पढ़ें: Most Sixes in WTC: ये हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय शामिल

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england शुभमन गिल Shubman Gill भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment