Most Sixes in WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा चक्र शुरू हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं और कई बड़े शॉट्स भी खेल रहे हैं. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि डब्ल्यूटीसी के इस चक्र में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं.
बेन स्टोक्स
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम पर दर्ज है. स्टोक्स ने अब तक WTC में 56 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 102 पारियों में उन्होंने 83 सिक्स लगाए. इस दौरान उन्होंने 361 चौके भी लगाए. उनके खाते में 36.57 के औसत से 3475 रन भी दर्ज हैं.
ऋषभ पंत
WTC में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम दूसरे पायदान पर आता है. पंत ने अब तक 37 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 66 पारियों में 71 छक्के जड़े हैं. वह टॉप पर पहुंचने से महज 13 छक्के दूर हैं. मगर, गौर करने वाली बात है कि टॉप पर मौजूद स्टोक्स और पंत के मैचों की संख्या में काफी अंतर है. पंत ने 43.17 के औसत से 2677 रन भी बनाए.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. हिटमैन ने WTC के अंतर्गत कुल 40 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 69 पारियों में उन्होंने 56 सिक्स लगाए. वहीं, इस दौरान उन्होंने 41.15 के औसत से 2716 रन भी बनाए.
शुभमन गिल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं शुभमन गिल. भारतीय कप्तान ने 35 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 65 पारियों में 43 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 41.66 के औसत से 2500 रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. जायसवाल ने अब तक 22 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 40 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 50.77 के औसत से 2031 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड हो जाए सावधान, टीम इंडिया में आ गया है खतरनाक गेंदबाज, एक पारी में ले चुका है 10 विकेट