IND vs ENG: इंग्लैंड हो जाए सावधान, टीम इंडिया में आ गया है खतरनाक गेंदबाज, एक पारी में ले चुका है 10 विकेट

IND vs ENG: भारतीय टीम में अंशुल कंबोज की एंट्री हुई है, जिसने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसलिए इंग्लिश टीम को सावधान हो जाना चाहिए.

IND vs ENG: भारतीय टीम में अंशुल कंबोज की एंट्री हुई है, जिसने एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसलिए इंग्लिश टीम को सावधान हो जाना चाहिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Anshul kamboj can be trump card for team india in ind vs eng 4th test took 10 wickets in an innings

Anshul kamboj can be trump card for team india in ind vs eng 4th test took 10 wickets in an innings Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाना है. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में 24 साल के अंशुल कंबोज की एंट्री हुई है, जिनके नाम घरेलू क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. ऐसे में ओल्ड ट्रैफर्ड में ये खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम के लिए अबूझ पहेली साबित हो सकता है.

Advertisment

अंशुल कंबोज की हुई टीम इंडिया में एंट्री

इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को 2 झटके लगे. नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए, वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इन 2 खिलाड़ियों के रूल्ड आउट होने के बाद बीसीसीआई ने जानकारी दी कि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में जोड़ा जा रहा है. बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कंबोज पर अपडेट देते हुए बताया गया कि मेन्स सिलेक्शन कमिटी ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया है. कंबोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं.

अंशुल कंबोज ने जब चटकाए 10 विकेट

अंशुल कंबोज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. पिछले साल रणजी ट्रॉफी के तहत हरियाणा और केरल के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. केरल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. तब इस टीम के ऊपर अंशुल कहर बनकर टूटे. उन्होंने सभी 10 विकेट लेकर केरल को 291 रनों पर समेट दिया था.

इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 30.1 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें कंबोज ने महज 49 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. इस दौरान अंशुल ने 9 मेडन डाले. हालांकि, उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद केरल और हरियाणा का ये मैच ड्रॉ हुआ था.

ऐसी है चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज

ये भी पढ़ें: विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स से ये खास गुण सीखना चाहते हैं सिराज, बोले- 'उनसे सीखने में कोई शर्म नहीं'

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england कौन हैं अंशुल कंबोज बेन स्टोक्स भारत-इंग्लैंड Anshul Kamboj
      
Advertisment