Mohammed Siraj On Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम फिलहाल 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मगर, इससे 2 दिन पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की है. आइए आपको बताते हैं स्टोक्स की किस बात ने सिराज को इम्प्रेस किया है.
बेन स्टोक्स पर क्या बोले मोहम्मद सिराज?
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट से 2 दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो खेल भावना का एक बेहतरीन उदाहरण है.
सिराज ने कहा, 'अगर आप किसी से सीख सकते हैं तो इसमें कोई शर्म की बात नहीं है, बेन स्टोक्स ने 10-10 ओवर के दो स्पैल डाले, जिसके लिए उन्हें सलाम है.'
बेन स्टोक्स ने फेंके थे 10-10 ओवर के स्पेल
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन 10-10 ओवर के दो स्पेल फेंके थे. स्टोक्स ने पहले 10 ओवर का स्पेल फेंका, फिर लंच के बाद 10 ओवर का एक और स्पेल फेंका, जिससे टीम को जीत दिलाने में मदद मिली थी. इसके बाद से ही स्टोक्स की खूब सराहना हुई.
जसप्रीत बुमराह पर दिया अपडेट
लॉर्ड्स टेस्ट के खत्म होने के बाद से ही सवाल है कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं? हालांकि, अब मोहम्मद सिराज ने कंफर्म कर दिया है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलने वाले हैं. सिराज ने बुमराह पर अपडेट देते हुए कहा, 'जितना मुझे मालूम है कि जस्सी भाई खेलेंगे. मैं टीम कॉम्बिनेशन को लेकर श्योर नहीं हूं, लेकिन जो भी चुना जाएगा वह टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा.'
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'सीरीज अभी खत्म नहीं हुई', मोहम्मद सिराज ने लॉर्ड्स टेस्ट में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी