IND vs ENG: टेस्ट को भी टी-20 वाले अंदाज में खेल रहे हैं वैभव सूर्यवंशी, इतने रन बनाकर हुए आउट

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 रन बनाकर आउट हुए.

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर टी-20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी की और 20 रन बनाकर आउट हुए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav suryavanshi playing test is like t20 score 20 runs in just 14 balls hit 2 sixes during ind vs eng 2nd youth test

Vaibhav suryavanshi playing test is like t20 score 20 runs in just 14 balls hit 2 sixes during ind vs eng 2nd youth test Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में एक बार फिर अपना कमाल का खेल दिखाया और महफिल लूट ली. इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट मैच में वैभव ने भले ही छोटी पारी खेली हो, लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में बैटिंग की, वह तारीफ-ए-काबिल रही. 

Advertisment

वैभव ने खेली छोटी मगर आतिशी पारी

वैभव सूर्यवंशी जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो सभी की नजरें उनपर टिकी होती हैं. वैभव एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह टेस्ट को भी टी-20 वाले अंदाज में खेलते हैं. अब इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट मैच में जब वैभव की बल्लेबाजी आई, तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया.

वैभव ने अपनी पारी की शुरुआती 5 गेंदों पर कोई बड़ा शॉट नहीं लगाया और सिर्फ 1 रन बनाया. मगर, फिर उन्होंने 6वीं गेंद पर चौका लगाया और अपना फॉर्म दिखाया. 14 गेंदों पर 20 रन बनाए. अपनी इस छोटी सी पारी में वैभव ने 2 छक्के और 1 चौके लगाए.

इंग्लैंड की टीम हुई थी 309 पर ऑलआउट

भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम 309 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस दौरान इंग्लैंड के इकांश सिंह ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली.

भारत का स्कोर 51/1

इंग्लैंड की टीम 309 रन बनाकर आउट हुई. फिर भारत की ओर से ओपनिंग करने आए कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बीच 37 रनों की पार्टनरशिप हुई. वैभव 14 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. आयुष म्हात्रे 24 और विहान मल्होत्रा 6 रन पर नाबाद हैं. इस तरह टीम इंडिया का स्कोर 51/1 है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड हो जाए सावधान, टीम इंडिया में आ गया है खतरनाक गेंदबाज, एक पारी में ले चुका है 10 विकेट

ये भी पढ़ें: IND vs SA: आज एक्शन में दिखेंगे युवराज धवन रैना भज्जी जैसे कई दिग्गज, जानें कहां देख सकते हैं LIVE मैच

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेटर भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment