IND vs SA: आज एक्शन में दिखेंगे युवराज धवन रैना भज्जी जैसे कई दिग्गज, जानें कहां देख सकते हैं LIVE मैच

IND vs SA: WCL 2025 में इंडिया चैंपियन अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियन के साथ खेलने वाली है. आइए जानते हैं कि आप ये मैच लाइव कहां देख सकते हैं.

IND vs SA: WCL 2025 में इंडिया चैंपियन अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियन के साथ खेलने वाली है. आइए जानते हैं कि आप ये मैच लाइव कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA champions match live streaming when where and how to watch wcl match

IND vs SA champions match live streaming when where and how to watch wcl match Photograph: (SOCIAL MEDIA)

IND vs SA: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है. पाकिस्तान चैंपियन के साथ होने वाला मैच रद्द होने के बाद अब इंडिया चैंपियन टीम अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियन के खिलाफ खेलने वाली है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.

Advertisment

भारत और साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत

इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच 20 जुलाई को होने वाला मैच रद्द हो गया. ऐसे में भारतीय फैंस को अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को एक्श में देखने के लिए और इंतजार करना पड़ा.

मगर, अब आपका इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि इंडिया चैंपियन इस लीग में अपना पहला मुकाबला खेलने मंगलवार, 22 जुलाई को मैदान पर उतरेगी. भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, जिसमें एबी डिविलियर्स टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

कहां देख सकेंगे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लाइव मैच?

WCL 2025 सीजन के सभी मैचों की तरह इंडिया चैंपियन और साउथ अफ्रीका चैंपियन के बीच होने वाले मैच को भी आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. ये मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा, जिसके टॉस के लिए दोनों कप्तान 4.30 बजे मैदान पर आएंगे. इस मैच को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

वहीं, इन मैचों की भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होगी. इसके अलावा आप इन मैचों की अपडेट के लिए न्यूज नेशन वेबसाइट पर बने रहें, यहां आपको मैच से जुड़ी अहम जानकारी मिलेंगी.

ऐसी हैं दोनों टीमें

इंडिया चैंपियन: युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान

साउथ अफ्रीका चैंपियन: एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, एल्बी मोर्कल, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, वेन पार्नेल, जेजे स्मट्स, हार्डस विलोजेन, रिचर्ड लेवी, डेन विलास, एसजे एर्वी, डुआने ओलिवियर, मोर्ने वान विक, आरोन फैंगिसो

ये भी पढ़ें: IND vs PAK विवाद के बीच अजय देवगन अफरीदी से मिले और बातचीत की? वायरल PHOTO के पीछे छुपी है सच्चाई

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले सामने आई पिच की तस्वीर, ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदा पर किसे मिलेगी मदद?

 

sports news in hindi cricket news in hindi harbhajan singh ind-vs-sa Yuvraj Singh
      
Advertisment