/newsnation/media/media_files/2025/07/22/predicted-playing-11-for-4th-test-ind-vs-eng-manchester-test-2025-07-22-13-47-30.jpg)
predicted playing 11 for 4th test ind vs eng manchester test Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये तो तय है कि इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में कई बदलाव होने वाले हैं. तो आइए इस आर्टिकल में उन संभावित बदलावों के बारे में बताते हैं, जो भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट मैच में देखने को मिल सकते हैं.
अंशुल कंबोज को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के 2 तेज गेंदबाजों के रूल्ड आउट होने के बाद भारतीय टीम में अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि अंशुल को मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. असल में, अंशुल पिछले काफी वक्त से इंग्लैंड में ही थे, जहां वह इंडिया ए की ओर से खेले गए 2 आधिकारिक टेस्ट मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें, तो यदि आकाशदीप फिट नहीं होते हैं, तो अंशुल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: 'पहली बार देखकर ही समझ गया था', विराट या गिल नहीं रवि शास्त्री ने इस ऑलराउंडर की जमकर की तारीफ
शार्दुल ठाकुर को मौका
भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी जारी इंग्लैंड सीरीज के बचे हुए 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में खबरें है कि नीतीश की जगह अब प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. उन्होंने इस दौरे पर अब तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 5 रन बनाए थे और 2 विकेट लिए थे. हालांकि, अब नीतीश की जगह उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है.
करुण नायर को क्या मिलेगा एक और चांस?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में करुण नायर को लगातार तीनों मैचों में खिलाया गया, लेकिन ये बल्लेबाज अब तक कुछ खास रन नहीं बना सका. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या मैनचेस्टर में भारत की प्लेइंग-11 का करुण नायर हिस्सा होंगे या फिर उन्हें बाहर कर दिया जाएगा? हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर और शुभमन गिल इस खिलाड़ी को एक और चांस दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाजी या गेंदबाजी? मैनचेस्टर में टॉस जीतकर क्या चुनना होगा बेहतर, रिकॉर्ड हैं ऐसे