/newsnation/media/media_files/2025/07/22/ravi-shastri-says-when-i-saw-washington-sundar-in-first-time-in-feel-he-will-be-future-star-2025-07-22-12-05-34.jpg)
Ravi Shastri says when i saw washington sundar in first time in feel he will be future star Photograph: (social media)
Ravi Shastri: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. मगर, भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अच्छा खेल दिखाया है. इस बीच रवि शास्त्री ने एक खिलाड़ी का जमकर तारीफ की है और उनका कहना है कि जब उस खिलाड़ी को उन्होंने पहली बार देखा था, तभी समझ लिया था कि वह सफल साबित होने वाले हैं.
रवि शास्नी ने किस खिलाड़ी की तारीफ की
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है. इस बीच एक क्रिकेट के गलियारों में बहस छिड़ी हुई है कि कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या नहीं, क्योंकि अब तक खेले गए तीनों ही टेस्ट मैच में वह बेंच पर बैठे थे.
इसकी वजह है वॉशिंगटन सुंदर का खेलना. सुंदर प्लेइंग-11 में रहते हैं, तो स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ वह बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं. रवि शास्त्री भी जिस खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर हैं.
क्या बोले रवि शास्त्री?
वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि जब उन्होंने ऑलराउंडर को पहली बार देखा था, तभी उसके टैलेंट का अंदाजा हो गया था. शास्त्री ने आईसीसी के रिव्यू में कहा, 'मैं वॉशिंगटन सुंदर को हमेशा से ही पसंद करता हूं. जब मैंने पहले दिन उसे देखा था, तब कहा कि यही वो खिलाड़ी है, जो आने वाले समय में लंबे वक्त भारत के लिए एक असली ऑलराउंडर साबित हो सकता है. फिर वह तो अभी सिर्फ 25 साल का ही है. मुझे लगता है कि उसे और अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए था.'
'वह भारत की टर्निंग पिचों में विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकता है, उसने न्यूजीलैंड को महसूस भी कराया. उसने कुछ सीनियर स्पिनरों से भी बेहतर बॉलिंग की. उसने बहुत शानदार बॉलिंगह की और बल्लेबाजी भी कर सकता है. वह एक नेचुरल टैलेंटेड बैटर है. वह 8वें नंबर का बल्लेबाज नहीं है. जल्द ही वह बैटिंग लाइनअप में 6वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए जा सकता है.'
लगातार पिछले 2 टेस्ट में खेल रहे हैं सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर को पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था, लेकिन फिर पिछले दो मैचों में उन्हें मौका मिला. बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने 1 विकेट लिया था और दोनों पारियों में मिलाकर 54 रन बनाए थे. वहीं, लॉर्ड्स में सुंदर ने 23 रन बनाए और 4 विकेट झटके. अब देखना दिलचस्प होगा कि मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Most Sixes in WTC: ये हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय शामिल
ये भी पढ़ें: 'विराट को कॉपी करना बंद करना चाहिए', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने शुभमन गिल को लेकर दिया विवादित बयान