IND vs ENG Manchester Teat Rain: भारत और इंग्लैंड के चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. अब चौथा टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी, लेकिन बारिश इस मैच में विलेन बन सकती है. मुकाबले शुरू होने से एक दिन पहले यानी 22 जुलाई को मैनचैस्टर में जमकर बारिश हो रही है.
भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मैच से एक दिन पहले मैनचेस्टर में जमकर बारिश हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स मैनचेस्टर का वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मैदान पर कवर्स लगे हुए हैं.
कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम?
इंग्लैंड का मौसम कभी भी बदलता रहा है, लेकिन वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक 23 जुलाई से शुरू होने वाले भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है. इस मैच के 5 में से 3 दिन में बारिश होने की संभावना है. फॉरकास्ट के अनुसार, 23 जुलाई 60% तक बारिश की संभावना जताई जा रही है. 24 और 25 जुलाई को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मगर, फिर 26 और 27 जुलाई को बारिश होने की प्रिडिक्शन है.
मैनचेस्टर में कभी टेस्ट नहीं जीत पाई टीम इंडिया
मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड बेहद की खराब है. इस मैदान पर टीम इंडिया अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैचों में हार का सामना किया है. जबकि 5 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. अब शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: जिस गेंदबाज का अभी डेब्यू भी नहीं हुआ, उसकी तुलना जहीर खान और जसप्रीत बुमराह से कर रहे हैं अश्विन