IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है. टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. ऐसे में सीरीज बचाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अब तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इसी बीच कप्तान शुभमन गिल ने एक खिलाड़ी के डेब्यू को लेकर संकेत दिया है.
Anshul Kamboj को मिल सकता है मैनचेस्टर में डेब्यू का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को अचानक टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. अब आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी के बाहर होने के बाद इस बात की ज्यादा संभावना है कि अंशुल कंबोज को टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल जाए.
चौथे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कप्तान शुभमन गिल ने कहा है कि अंशुल कम्बोज अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बहुत करीब हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंम्बोज में से कोई एक गेंदबाज खेलेगा और इसका फैसला मैच से पहले किया जाएगा.
ऋषभ पंत चौथा टेस्ट खेलते हुए आएंगे नजर
शुभमन गिल (Shubman Gill) मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि ऋषभ पंत चौथा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. पंत पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं. पंत विकेटकीपिंग भी करते नजर आएंगे. पंत का फिट होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. वहीं करुण नायर के खेलने पर भी शुभमन गिल ने मुहर लगा दिया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन गिल ने अभी सबकुछ साफ नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में जमकर हो रही बारिश, भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट का मजा हो सकता है किरकिरा