मो. अजहरूद्दीन पर क्यों लगा था आजीवन प्रतिबंध, 20 साल बाद भी सामने नहीं आई वजह

दिसंबर 2000 में बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने को लेकर अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने 2012 में वह प्रतिबंध वापिस लिया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Mohammed Azharuddin

मोहम्मद अजहरूद्दीन( Photo Credit : IANS)

आजीवन प्रतिबंध से निकलकर मोहम्मद अजहरूद्दीन का क्रिकेट जीवन अब सामान्य हो गया है लेकिन भारत के पूर्व कप्तान का कहना है कि उन्हें वास्तव में नहीं पता कि उन पर प्रतिबंध लगाया ही क्यो गया था. दिसंबर 2000 में बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने को लेकर अजहर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने 2012 में वह प्रतिबंध वापिस लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगी इंग्लैंड की अग्नि परीक्षा, जानें क्या बोले माइकल वॉन

क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम को दिये इंटरव्यू में अजहर ने कहा, ‘‘जो कुछ हुआ, उसके लिये मैं किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहता. मुझे नहीं पता कि मुझ पर प्रतिबंध क्यो लगाया गया था. लेकिन मैने लड़ने का फैसला किया और मुझे खुशी है कि 12 साल बाद मुझे पाक साफ करार दिया गया. हैदराबाद क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनने और बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में भाग लेने से मुझे बहुत संतोष मिला.’’

ये भी पढ़ें- ENG vs IRE: वनडे सीरीज में इंग्लैंड पर होगा दबाव, विश्व चैंपियन को कड़ी टक्कर दे सकता है आयरलैंड

भारत के लिये 99 टेस्ट में 6125 रन और 334 वनडे में 9378 रन बनाने वाले अजहर के नाम पर 2019 में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखा गया. भारत के गुलाबी गेंद से पहले टेस्ट से पूर्व ईडन गार्डन की परिक्रमा करने वाले चुनिंदा पूर्व क्रिकेटरों में वह भी शामिल थे. अजहर ने कहा कि उन्हें टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा नहीं कर पाने का कोई मलाल नहीं है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, रिजर्व में रहेंगे 4 खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जो किस्मत में होता है, वही मिलता है. मुझे नहीं लगता कि 99 टेस्ट का मेरा रिकार्ड टूटेगा क्योंकि अच्छा खिलाड़ी तो सौ से ज्यादा टेस्ट खेलेगा ही.’’ उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने उन्हें खराब फार्म से निकलने में मदद की और कैसे बाद में उन्होंने उसी तरह यूनिस खान की मदद की.

अजहर ने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि 1989 के पाकिस्तान दौरे के लिये मेरा चयन नहीं होगा क्योंकि मैं बहुत खराब फार्म में था. मुझे याद है कि कराची में जहीर भाई हमारा अभ्यास देखने आये. उन्होंने पूछा कि मैं जल्दी आउट क्यो हो रहा हूं. मैने समस्या बताई तो उन्होंने मुझे ग्रिप थोड़ी बदलने को कहा. मैने वही किया और रन बनने लगे.’’

Source : Bhasha

Lifetime Ban Match Fixing Cricket News Indian Cricket team mohammad azharuddin
      
Advertisment