/newsnation/media/media_files/2025/09/28/bcci-president-mithun-manhas-2025-09-28-18-11-55.jpg)
BCCI अध्यक्ष बनने के बाद मिथुन मन्हास का पहला रिएक्शन Photograph: (Source - Google/Internet)
BCCI President Mithun Manhas: आज यानि 28 सितंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वार्षिक बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. घरेलू क्रिकेट के दिग्गज मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने 21 सितंबर को आवेदन कर अपनी दावेदारी पेश की थी. क्रिकेटर के बाद प्रशासक बने मिथुन इससे पहले जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कार्यरत थे. निर्विरोध बीसीसीआई प्रेजिडेंट चुने के बाद उनका पहला रिएक्शन भी सामने आ चुका है.
मिथुन मन्हास का बयान
बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लिए मिथुन मन्हास को जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नामित किया गया था. उन्हें कभी भारतीय सीनियर टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन अंडर-19 और इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार रहा. अब बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनकी नई पारी की शुरुआत होने जा रही है. यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने कहा कि,
"दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है और साथ ही, यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी भी है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी पूरी क्षमता, समर्पण और जुनून के साथ इसे निभाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा."
बीसीसीआई ने किए बड़े ऐलान
वार्षिक आम बैठक के बाद कई बड़े ऐलान किए गए हैं. मिथुन मन्हास के अध्यक्ष बनने के साथ ही राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. देवजीत सैकिया सचिव के रूप में बरकरार है, प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया गया है. भाटिया को पहले कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी अब नए कोषाध्यक्ष रघुराम भट है. इसके अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को अजीत अगरकर की चयन समिति में शामिल किया गया है.
घरेलू क्रिकेट में मिथुन मन्हास का दबदबा
टीम इंडिया से मिथुन मन्हास भले ही वंचित रह गए हो लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है. 147 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए उन्होंने 45.82 की औसत के साथ 9,714 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 49 अर्धशतक भी लगाए थे. वहीं लिस्ट-ए में उन्होंने 130 मुकाबलों में 4,126 रन बनाए. जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल में मन्हास ने चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. आईपीएल के 55 मैचों में उन्होंने 514 रन बनाए.
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: भारतीय टीम के एशिया कप जीतने पर भी नहीं बजेंगे पटाखे, ये है वजह
यह भी पढ़ें - IND vs PAK Final से पहले मुश्किल में अर्शदीप सिंह, PCB ने लगाया अश्लीलता का आरोप
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, फाइनल में नहीं होनी चाहिए ये बड़ी गलती