IND vs PAK: भारतीय टीम के एशिया कप जीतने पर भी नहीं बजेंगे पटाखे, ये है वजह

Guidelines For India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर दुबई पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है.

Guidelines For India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच को लेकर दुबई पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs pakistan live update

india vs pakistan live update Photograph: (social media)

Guidelines For IND vs PAK Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर, रविवार को खेला जाने वाला है. हाईवोल्टेज मैच के लिए हर क्रिकेट फैन उत्साहित है. मगर, इससे पहले जानकारी सामने आ रही है कि भारत-पाक मैच के लिए दुबई पुल‍िस ने इसे लेकर सख्त न‍िर्देश भी जारी किए हैं, ताकि ये मुकाबला बिना किसी बाधा अच्छी तरह से आयोजित हो सके. 

Advertisment

दुबई पुलिस ने जारी किए सख्त निर्देष

28  सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. हाईवोल्टेज मैच से पहले दुबई इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी ने सुरक्षा इंतजामों के पुख्ता इंतजाम किए हैं और सख्त निर्देषों की घोषणा भी की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक रिश्ते ठीक नहीं हैं. हाल ही में पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमलों और फिर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई जवाबी कार्रवाई के चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. फिलहाल स्थिति तो काबू में है, लेकिन दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुरक्षा एजेंसियां कोई भी चूक नहीं करना चाहतीं. वह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि मैच पूरी तरह सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के संपन्न हो. 

यही वजह है कि भारतीय टीम जीते या फिर पाकिस्तान की टीम कोई भी दुबई स्टेडियम या उसके आस-पास भी पटाखे नहीं जला सकेगा.

दुबई स्टेडियम में बैन हैं ये चीजें

आतिशबाजी, पटाखे, लेजर पॉइंटर

तेज धार वाले हथियार, जहरीले पदार्थ और रिमोट कंट्रोल वाली चीजें

बड़े छाते, कैमरा ट्राइपॉड, रिग्स, सेल्फी स्टिक और फोटोग्राफी

बिना इजाजत के झंडे, बैनर और पोस्टर

स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए गाइडलाइंस

कम से कम 3 घंटे पहले दर्शकों को आना होगा.

एक बार अंदर आने के बाद बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी.

सभी दर्शकों को हर निर्देश का पालन करना होगा.

जिन चीजों पर बैन लगाया गया है, वो स्टेडियम नहीं लाना है.

ये भी पढ़ें: Mithun Manhas: जब विराट कोहली की कप्तानी में खेले मिथुन मन्हास, अनोखी है BCCI अध्यक्ष की कहानी

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, फाइनल में नहीं होनी चाहिए ये बड़ी गलती

cricket news in hindi sports news in hindi Dubai International Cricket Stadium India vs Pakistan IND vs PAK
Advertisment