"मैं सचिन से 5 हजार ज्यादा रन बनाता अगर", मजाक-मजाक में ये क्या बोल गया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने बड़ा दावा करते हुए कह दिया है कि वो सचिन से 5 हजार रन ज्यादा बना सकते थे. अगर उन्हें पहले डेब्यू करने का मौका मिलता

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने बड़ा दावा करते हुए कह दिया है कि वो सचिन से 5 हजार रन ज्यादा बना सकते थे. अगर उन्हें पहले डेब्यू करने का मौका मिलता

author-image
Mohit Kumar
New Update
"मैं सचिन से 5 हजार ज्यादा रन बनाता अगर", मजाक-मजाक में ये क्या बोल गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

"मैं सचिन से 5 हजार ज्यादा रन बनाता अगर", मजाक-मजाक में ये क्या बोल गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज Photograph: (Source - Google/Internet)

Michael Hussey on Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचना ही सपने के बराबर है. टेस्ट में 15921 रन और 51 शतक, वनडे में 18426 रन और 49 शतक. यह सिर्फ आंकड़े ही नहीं सचिन तेंदुलकर की महानता का प्रतिबिंब है. विराट कोहली भी सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही सचिन को छूने का कारनामा कर पाए हैं. लेकिन इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बड़ा दावा करते हुए कह दिया है कि वो सचिन से 5 हजार रन ज्यादा बना सकते थे. 

Advertisment

इस खिलाड़ी ने किया बड़ा दावा 

सचिन तेंदुलकर से 5 हजार रन ज्यादा बनाने का दावा करने वाले और कोई नहीं बल्कि माइक हसी हैं. उनकी स्टाइलिश बल्लेबाजी के चलते मिस्टर क्रिकेटर के नाम से भी जाना जाता था. हालिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर समय रहते उनका पदार्पण हो जाता तो वो सचिन से ज्यादा रन बना सकते थे. उन्होंने कहा,

"मैं अक्सर सोचता रहता हूं कि अगर सही समय पर मेरा डेब्यू हो जाता तो मैं सचिन से ज्यादा रन बना सकता था. मैं शायद उनसे 5 हजार रन आगे होता. मेरे नाम सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा जीत, सबसे ज्यादा एशेज जीत और सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप होते. लेकिन फिर मेरी नींद खुलती है और मेरा सपना टूट जाता है" 

माइक हसी को है अफसोस 

गौरतलब है कि माइक हसी ने 24 अगस्त 2004 को अपना वनडे डेब्यू किया था. तब उनकी उम्र 28 वर्ष थी. फिर 6 मार्च 2005 को उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. हसी का मानना है कि उन्हें पहले डेब्यू कर लेना चाहिए था. उन्होंने कहा, 

"मुझे थोड़ा पहले मौका मिलता तो मेरा करियर और भी शानदार हो सकता था. लेकिन मेरे लिए यह अच्छा था कि जब मुझे चुना गया तो मुझे खेल की बेहतर समझ आ गई थी. 

माइक हसी का करियर 

28 की उम्र में पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के बावजूद माइक हसी का करियर शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में 51 की औसत के साथ 6235 रन बनाए. जिसमें 19 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 185 मैचों की 157 पारियों में 5442 रन अपने नाम किए. इसमें 3 शतक और 39 फिफ्टी भी हैं. 

यह भी पढ़ें - मोहसिन नकवी को BCCI ने भेजा ई-मेल, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर दी चेतावनी

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: डरा रहे हैं एडिलेड ओवल में रोहित शर्मा के आंकड़े, 23 अक्टूबर को हो सकती है अनहोनी

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: दूसरे वनडे मैच के दौरान कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम, जहां खेला जाएगा दूसरा वनडे

cricket news hindi today Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi Michael Hussey sachin tendulkar record sachin tendulkar records sachin tendulkar news in hindi sachin tendulkar news Sachin tendulkar
Advertisment