Mayank Agarwal: रणजी ट्रॉफी 2025-25 में अगले चरण के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. इसी बीच कर्नाटक ने 23 जनवरी से पंजाब के खिलाफ शुरू होने वाले एलीट ग्रुप सी मैच के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम ने मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपी है. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस गोपाल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.
स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मिला मौका
पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए कर्नाटक की स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया है. जबकि मयंक अग्रवाल को कप्तान नियुक्त किया गया है. टीम में देवदत्त पडीक्कल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया गया है. पडीक्कल ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला था.
मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक ने जीता विजय हजारे ट्रॉफी
मयंक अग्रवाल ने हाल में खेला गया विजय हजारे ट्रॉफी में भी कर्नाटक के लिए कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में कर्नाटक ने विदर्भ को फाइनल में हराकर खिताब को अपने नाम किया था. बता दें कि मयंक लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. वहीं आईपीएल 2025 में भी वो अनसोल्ड रहे थे. अब देखना वाली बात होगी की रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
कर्नाटक की टीम:
मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में इस दिन मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल-अक्षर और फाफ नहीं..., दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तानी के लिए है एक और मजबूत विकल्प
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: मुंबई टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी, इस कमजोर विपक्षी टीम का होगा बुरा हाल