Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी 2025-25 में अगले चरण के मुकाबले 23 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. रोहित शर्मा मुंबई की ओर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे. इसी बीच विराट कोहली को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली दिल्ली टीम के लिए अगला मैच नहीं बल्कि 30 जनवरी से शुरू होने वाले रेलवे के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे.
बता दें कि 23 जनवरी से दिल्ली की टीम सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलेगी, लेकिन इस मैच से विराट कोहली ने गर्दन में दर्द का हवाला देकर खेलने से मना कर दिया था, लेकिन अब वो दूसरे मैच में खेलते नजर आ सकते हैं.
Virat Kohli ने 12 साल पहले आखिरी बार खेला था रणजी मैच
बता दें कि विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार साल 2012 में मैच खेला था. अब लंबे वक्त के बाद रणजी में उनकी वापसी हो रही है. दिल्ली ग्रुप डी में शामिल है और अब तक 5 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है. वहीं एक मैच में हार का सामना किया है. जबकि 3 मैच ड्रॉ रहा है. ग्रुप डी की टेबल में फिलहाल दिल्ली चौथे स्थान पर है. दिल्ली की टीम रेलवे के खिलाफ लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलेगी.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
विराट कोहली पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका बल्ला खामोश रहा था. इसके बाद से वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी किंग कोहली फ्लॉप रहे. उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है. BGT 2024-25 में 1-3 से सीरीज गंवाने के बाद बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों से घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा था. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी रणजी में खेलते नजर आएंगे. अब देखना वाली बात है कि कोहली खेलते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल-अक्षर और फाफ नहीं..., दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तानी के लिए है एक और मजबूत विकल्प
यह भी पढ़ें: जिस बल्लेबाज पर MI ने दिल खोलकर लुटाया पैसा, SA20 में हुआ सुपर फ्लॉप, IPL 2025 से पहले बढ़ी टीम की मुश्किल