/newsnation/media/media_files/2025/11/12/manvinder-bisla-slammed-gautam-gambhir-and-harshit-rana-critics-2025-11-12-10-30-15.jpg)
"कोई मामा चाचा का रिश्ता तो है नहीं", गंभीर-हर्षित के बचाव में उतरा KKR का बल्लेबाज, दिया 2 टूक बयान
Gautam Gambhir and Harshit Rana Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच गौतम गंभीर पर आरोप लगते हैं कि वह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चयन में फेवर करते हैं. हाल ही में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी तो वनडे और टी20 टीम में उनके प्लेइंग एलेवन में शामिल होने को लेकर सवाल खड़े किए गए. इसी बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मनविंदर बिसला ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आलोचकों को फटकार लगाते हुए गंभीर और राणा के पक्ष में बयान दिया है.
आलोचकों पर बरसे मनविंदर बिसला
मनविंदर बिसला ने इंडियन क्रिकेट कैंटीन को दिए पॉडकास्ट के दौरान गौतम गंभीर और हर्षित राणा के मुद्दे पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई रिश्ता तो नहीं है. ऐसे में फेवर करने वाली बात गलत है. उन्होंने कहा,
"हर्षित राणा के खिलाफ जो लोग बात कर रहे हैं वो कोलकाता नाइट राइडर्स को पसंद नहीं करते होंगे. सब इसको इस बात से जोड़ देते हैं कि गौतम गंभीर और हर्षित राणा का केकेआर का बैकग्राउन्ड है, सिर्फ इसीलिए वह इसका समर्थन कर रहे हैं. दोनों का कोई मामा-चाचा वाला रिश्ता तो है नहीं सबको लगता है कि केकेआर वाला एंगल होगा"
यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को इस टीम से किया गया बाहर, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली अहम जिम्मेदारी
गौतम गंभीर भी दे चुके हैं बयान
हर्षित राणा को अतिरिक्त समर्थन देने वाली बात गौतम गंभीर के कानों तक भी पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने प्रेस वार्ता के जरिए इस सवाल का जवाब देते हुए आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था. उन्होंने कहा था कि एक 23 साल की बच्चे को पर्सनल टारगेट करना अच्छी बात नहीं है. उसके पिता पूर्व चेयरमैन, क्रिकेटर या अधिकारी नहीं है. हर्षित आज जहां है अपने दम पर है, ऐसे में उसको निशाना बनाने वालों लोगों की मानसिकता का पता चलता है.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: भारत नहीं, अबू धाबी में होगा ऑक्शन, दिसंबर में इस दिन लग सकती है बोली
हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया में दिखाया दम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हर्षित राणा ने 3 मुकाबलों में 6 विकेट लिए थे. सिडनी वनडे में उन्होंने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 236 रन बना पाया था. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में क्रमश: 121* और 74* रन बनाए, जिसके चलते हर्षित का प्रदर्शन चर्चा में नहीं आया था. अबतक अपने वनडे करियर में उन्होंने 8 मुकाबलों में 16 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें - PAK vs SL 1st ODI: 300 रन का टारगेट देकर भी बाल-बाल बचा पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की हार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us