BCCI Naman Awards 2025: सचिन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन के साथ ही बीसीसीआई ने इन क्रिकेटर्स को किया सम्मानित

BCCI Naman Awards 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजिच नमन अवॉर्ड्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI Naman Awards 2025

BCCI Naman Awards 2025 (Image Source-X)

BCCI Naman Awards 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1 फरवरी की शाम को नमन अवॉर्ड्स का आयोजन किया. इस पुरस्कार समारोह में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और महिला क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह बीसीसआई के तमाम अधिकारी कई पूर्व क्रिकेटर्स, मौजूद क्रिकेटर, टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य उपस्थित थे. आईए देखते हैं कि बीसीसीआई की तरफ से किसे कौन सा पुरस्कार दिया गया.  

Advertisment

सचिन तेंदुलकर

गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार जय शाह ने दिया. 

आर अश्विन 

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन को बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अश्विन को ये सम्मान बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया. 

जसप्रीत बुमराह 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई की तरफ से बेस्ट पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेटर का पॉली उमीरगर पुरस्कार दिया गया है. बता दें कि बुमराह ने भारत को टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.  

स्मृति मंधाना 

बीसीसीआई ने स्मृति मंधाना को 2024 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के पुरस्कार से नवाजा है. मंधाना ने चौथी बार ये पुरस्कार जीता है. 

सरफराज खान

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान अपने करियर का आगाज करने वाले सरफराज खान को बेस्ट डेब्यू मेन का पुरस्कार दिया गया है. 

शशांक सिंह 

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए शशांक सिंह को लाला अमरनाथ ऑलराउंडर पुरस्कार (2023-24) दिया गया. उन्हें हार्दिक पांड्या ने सम्मानित किया.  

विश्व विजेता खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार

बीसीसीआई ने टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के सभी सदस्यों को खास पुरस्कार दिया है. बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को खास रिंग भेंट की है.  

ये भी पढ़ें-  Smriti Mandhana: BCCI अवॉर्ड्स में सज धज कर पहुंची स्मृति मंधाना, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें-  SL vs AUS: नाथन लायन ने रचा इतिहास, तोड़ा कमिंस का महारिकॉर्ड, WTC में टॉप पर पहुंचे

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: 5 वें T20 के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Sachin tendulkar cricket news in hindi R Ashwin jasprit bumrah Smriti Mandhana BCCI Naman Awards 2025 bcci
      
Advertisment