SL vs AUS: नाथन लायन ने रचा इतिहास, तोड़ा कमिंस का महारिकॉर्ड, WTC में टॉप पर पहुंचे

SL vs AUS: नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की और एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया. उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

SL vs AUS: नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की और एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया. उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nathan Lyon

SL vs AUS: नाथन लायन ने रचा इतिहास, तोड़ा कमिंस का महा रिकॉर्ड (Nathan Lyon)

Nathan lyon:  श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हराया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक लगाया. जबकि स्टीव स्मिथ और जोस इंग्लिश ने सेंचुरी लगाई. तो वहीं गेंदबाजी में नाथन लायन ने दमदार प्रदर्शन किया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.

SA vs AUS पहले टेस्ट में नाथन लायन ने चटकाए 7 विकेट

Advertisment

इस मैच में नाथन लायन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ उन्होंने पैट कमिंस का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. लायन के नाम अब WTC में 203 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. वहीं कमिंस ने WTC में कुल 200 विकेट चटकाए हैं अब लायन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट लेने के मामले में सभी गेंदबाजों को पीछे करते हुए टॉप पर पहुंच गए हैं. 

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नाथन लायन- 203 विकेट
पैट कमिंस- 200 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 195 विकेट
मिचेल स्टार्क- 168 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 168 विकेट

नाथन लायन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया कमाल

WTC इतिहास में नाथन लायन ने अब तक 49 मैचों में कुल 203 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल लिया है. वहीं लायन वर्मेंल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 200 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले पैंट कमिंस WTC में 200 विकेट हासिल कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ले चुके 500 से ज्यादा विकेट

नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 135 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 546 विकेट हासिल किए हैं. वहीं वो वनडे मैच कम ही खेले हैं. वनडे में नाथन लायन ने कुल 29 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मुंबई की सड़क पर गली क्रिकेट खेलता नजर आया इंग्लैंड का धुरंधर बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: चौथे T20 में इंग्लैंड की कमर तोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने फैंस के लिए दिया दिल छूने वाला बयान

cricket news in hindi Pat Cummins nathan lyon sl vs aus
Advertisment