/newsnation/media/media_files/2025/02/01/fzYHNQ5Lt786BX2z35ua.jpg)
Smriti Mandhana: BCCI अवॉर्ड्स में सज धज कर पहुंची स्मृति मंधाना, पहचानना हुआ मुश्किल ( Image Source-X)
Smriti Mandhana: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना का नाम बड़े क्रिकेटर में शुमार किया जाता है. पिछले वर्ष उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और अपने दम पर देश को उन्होंने दर्जनों मैच जितवाए. उनके प्रदर्शन की वजह से ही बीसीसीआई ने उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया है. लेकिन बीसीसीआई अवॉर्ड्स में वे जिस लुक में पहुंची हैं वो काफी वायरल है और उन्हें पहचानना मुश्किल है.
मंधाना को पहचानना हुआ मुश्किल
स्मृति मंधाना बीसीसीआई अवॉर्ड्स में बेहद खास लुक में पहुंची थी. आमतौर पर क्रिकेट की जर्सी में दिखने वाली मंधाना ब्लैक रंग की गाउन में पहुंची थी. साथ ही उन्होंने अपने बाल भी खुले रखे हुए थे. मंधाना के लुक को देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल बेहद मुश्किल था. इस कार्यक्रम में मंधाना ने रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ स्टेज भी शेयर किया.
Smriti Mandhana at the BCCI awards. pic.twitter.com/lCEUn59uHc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 1, 2025
What would be @mandhana_smriti's top three songs if she were to create a playlist inside the dressing room? 🤔@hardikpandya7 helps us find out! 😃👌#NamanAwardspic.twitter.com/WiYGTJuxzP
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
BCCI से मिला ये पुरस्कार
बीसीसीआई ने स्मृति मंधाना को 2024 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट के पुरस्कार से नवाजा है. मंधाना ने चौथी बार ये पुरस्कार जीता है.
Elegant and consistent as ever with the bat! ✨
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
A year filled with match-winning performances and record-breaking knocks!
Congratulations to #TeamIndia opener and vice-captain Smriti Mandhana who wins the Best International Cricketer - Women Award for the 4️⃣th time 👏👏… pic.twitter.com/8M1qBzcZK6
करियर पर नजर
मंधाना ने भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेले हैं. 7 टेस्ट में 2 शतक की मदद से 629, 97 वनडे में 10 शतक की मदद से 4209 रन बनाए हैं. वहीं 148 टी 20 में 30 फिफ्टी के मदद से 3761 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: मुंबई की सड़क पर गली क्रिकेट खेलता नजर आया इंग्लैंड का धुरंधर बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
ये भी पढ़ें- Suryakumar Yadav की कप्तानी में टीम इंडिया ने किया है शानदार प्रदर्शन, टीम को 6 में से 5 टी20 सीरीज में मिली है जीत
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: चौथे T20 में इंग्लैंड की कमर तोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने फैंस के लिए दिया दिल छूने वाला बयान