/newsnation/media/media_files/2025/08/12/sanath-jayasuriya-2025-08-12-13-26-39.jpg)
Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में किस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन? Photograph: (X)
Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर एक बार फिर मंच सजने जा रहा है. अगले महीने यूएई इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. जहां आठ टीमें एक खिताब के लिए आपस में टकराएंगी. इस टूर्नामेंट में अब तक कई सारे रिकॉर्ड बने हैं. एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कौन खिलाड़ी सबसे आगे है, आइए जानते हैं.
सनथ जयसूर्या के नाम है ये रिकॉर्ड
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए 1990 से लेकर 2008 तक कुल 25 मुकाबले खेले. जिसकी 24 पारियों में उन्होंने 1220 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 53.04 का रहा. जोकि वनडे क्रिकेट के लिहाज से बेहतरीन है. जयसूर्या का स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 102.52 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर ने एशिया कप में 6 शतक व 3 अर्धशतक लगाए. इस दौरान वह एक बार नाबाद रहे हैं. 130 उनका सर्वोच्च स्कोर है. सनथ जयसूर्या ने 139 चौके व 23 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: David Warner: 38 की उम्र में भी कम नहीं हुआ डेविड वॉर्नर का जलवा, द हंड्रेड लीग में दो मैचों में ठोके 141 रन
भारत की तरफ से रोहित शर्मा आगे
एशिया कप के वनडे और टी20 दोनों फॉर्मैट को मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. रोहित के नाम 36 मैचों में 1210 रन दर्ज है. दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं. जिनके 26 मैचों में 1171 रन हैं.
केवल वनडे की अगर बात करें तो सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के टॉप स्कोरर हैं. फैंस के बीच क्रिकेट के भगवान के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन ने 23 मैचों में 971 रन ठोके हैं.
इस दिन शुरू होने जा रहा है टूर्नामेंट
9 सितंबर को एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ग्रुप-ए की दो टीमें अफगानिस्तान और हांगकांग की टक्कर होगी. इंडियन टीम 10 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पहले मैच में उनका सामना यूएई के साथ होगा.
ये भी पढ़ें: Ben Mckinney: डेब्यू मैच में ही 20 साल के खिलाड़ी का कमाल, 6 गेंदों पर लगाई 5 बाउंड्री, महज 12 गेंदों पर ठोके इतने रन