148 साल में पहली बार हुआ करिश्मा, केएल राहुल ने शतक से बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

केएल राहुल अहमदाबाद टेस्ट में ओपनिंग करने आए थे, उन्होंने 68 ओवर तक बल्लेबाजी की. 197 गेंदों का सामना करते हुए राहुल ने 100 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल थे.

केएल राहुल अहमदाबाद टेस्ट में ओपनिंग करने आए थे, उन्होंने 68 ओवर तक बल्लेबाजी की. 197 गेंदों का सामना करते हुए राहुल ने 100 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल थे.

author-image
Mohit Kumar
New Update
केएल राहुल ने 148 साल का इतिहास बदल डाला

केएल राहुल ने 148 साल का इतिहास बदल डाला Photograph: (Source - Social Media/BCCI)

KL Rahul Record: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम केएल राहुल के लिए खास बन चुका है. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस मुकाबले में एकतरफा जीत की दहलीज पर खड़ी हुई है. जिसकी सबसे बड़ी वजह में से एक राहुल रहे. उन्होंने 9 साल के बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट फॉर्मेट में शतक जड़ा. उन्होंने 197 गेंदों का सामना कर 100 रन की पारी खेली. 100वां रन बनाने के साथ ही वह आउट हो गए और उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड हो गया. 

Advertisment

केएल राहुल के नाम हुआ रिकॉर्ड 

दरअसल, केएल राहुल एक कलेंडर ईयर में अलग-अलग मौकों पर 2 बार टेस्ट में 100 रन बनाकर होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 1877 से टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है तब से लेकर कोई भी बल्लेबाज एक कलेंडर ईयर में 2 बार 100 रन पर आउट नहीं हुआ. हालांकि केएल राहुल टेस्ट में 2 बार 100 के आंकड़े पर आउट होने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड के लेन हटन और केविन पीटरसन, ऑस्ट्रेलिया के ग्रेम वुड और स्टीव वॉ  और वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज टेस्ट क्रिकेट में 2 बार 100 रन बनाकर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. 

9 साल बाद घर पर शतक 

केएल राहुल अहमदाबाद टेस्ट में ओपनिंग करने आए थे, उन्होंने 68 ओवर तक बल्लेबाजी की. 197 गेंदों का सामना करते हुए राहुल ने 100 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल थे. साल 2016 के बाद यह पहला मौका था जब उन्होंने भारतीय सरजमीं पर शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में सेंचुरी लगाई थी. केएल राहुल अपने टेस्ट करियर में अबतक 11 शतक जमाए हैं जिसमें से सिर्फ 2 भारत में आए हैं. 

जीत की कगार पर टीम इंडिया 

बात की जाए मैच की तो टीम इंडिया एकतरफा अहमदाबाद टेस्ट जीतने वाली है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे. जिसके जवाब में केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (104*) के बूते भारत ने 448 रन का स्कोर खड़ा कर पारी को घोषित कर दिया. 286 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम खबर लिखने तक 83 के संयुक्त स्कोर पर 5 बल्लेबाज गंवा चुकी है. 

यह भी पढ़ें - इधर बहन की थी शादी, उधर भारत के लिए खेल रहा था भाई, अभिषेक शर्मा ने देश के लिए दिया बड़ा बलिदान

यह भी पढ़ें - बारिश ने बिगाड़ा इंडिया का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीता दूसरा वनडे

यह भी पढ़ें - 'किटबैग नहीं दिलाया तो घर छोड़ के भाग जाऊंगा', जब ध्रुव जुरेल ने अपने पिता के सामने रख दी इतनी बड़ी शर्त

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Ind vs WI 1st Test Live IND vs WI 1st Test Ind Vs Wi kl-rahul kl rahul 100
Advertisment