Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमां के साथ कौन करेगा ओपनिंग? कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बताया नाम

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमां के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है लेकिन अब इसका जवाब टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दे दिया है.

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में फखर जमां के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है लेकिन अब इसका जवाब टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दे दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
King karlega Mohammad Rizwan reveals who will open with Fakhar Zaman in Champions Trophy 2025 for Pakistan

Champions Trophy 2025 (Image- Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा था. विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब इंजरी की वजह से इस मेगा इवेंट से बाहर हो गए हैं. अयूब के बाहर होने की वजह से पाकिस्तान के लिए ओपनिंग की समस्या खड़ी हो गई है. अयूब की टक्कर का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान टीम में फिलहाल नहीं है. लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस सवाल का जवाब दे दिया है. 

Advertisment

रिजवान ने बताया कौन होगा ओपनर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में फखर का ओपनिंग जोड़ीदार कौन होगा. रिजवान ने इस सवाल के जवाब में कहा कि, जैसा कि एक बार हसन अली ने कहा था कि किंग कर लेगा. रिजवान का बयान स्पष्ट करता है कि फखर जमां के साथ पारी की शुरुआत बाबर आजम करेंगे. 

हसन अली का जिक्र क्यों?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और पिछले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की जीत के हीरो रहे हसन अली ने कुछ समय पहले एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को एक इंटरव्यू दिया था. उसमें उन्होंने बाबर आजम को किंग बाबर आजम कहा था और कहा था कि टीम में कोई समस्या होती है तो बाकी सदस्य यही कहते हैं कि किंग है तो ये मसला ठीक हो जाएगा. इसी बयान का जिक्र रिजवान ने अपने इंटरव्यू में किया है. 

कैसा है रिकॉर्ड?

फखर जमां को मौजूदा समय में पाकिस्तान के बेहतरीन ओपनर हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वनडे क्रिकेट में वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. फखर 82 वनडे में 11 शतक की मदद से 3492 रन बना चुके हैं. बात अगर बाबर आजम के वनडे में बतौर ओपनर रिकॉर्ड की करें तो बाबर का बतौर ओपनर वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. सिर्फ 2 मैचों में उन्होंने ओपनिंग की है और सिर्फ 26 रन बनाए हैं. वैसे उनके करियर पर नजर डालें तो 123 वनडे की 120 पारियों में 19 शतक लगाते हुए 5,957 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें-   SL vs AUS: स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी का शतक, श्रीलंका के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें-  Ricky Ponting: 'वाकई मैं थोड़ा हैरान हूं', श्रेयस अय्यर को लेकर रिकी पोंटिंग ने क्यों दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें-  Kevin Pietersen: जब केविन पीटरसन को इस दिग्गज गेंदबाज ने जानबूझकर मारी थी गेंद, ऐसा था बल्लेबाज का रिेएक्शन

cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Babar azam Champions Trophy 2025 Mohammad Rizwan Fakhar Zaman
      
Advertisment