Karun Nair: फाइनल मैच में नहीं चला करुण नायर का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए गेंदबाज ने उड़ी दी विकेट

Karun Nair: विदर्भ को अपने दम पर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने वाले करुण नायर इस अहम मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए.

Karun Nair: विदर्भ को अपने दम पर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने वाले करुण नायर इस अहम मैच में बड़ी पारी खेलने से चूक गए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Karun Nair

Karun Nair: फाइनल मैच में नहीं चला करुण नायर का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए गेंदबाज ने उड़ी दी विकेट (Image- Social Media)

Karun Nair:  विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 करुण नायर की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए याद किया जाएगा. अपनी कप्तानी और असाधारण बल्लेबाजी के दम पर करुण नायर ने विदर्भ को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया था. फाइनल में भी उन्हें शुरुआत मिली लेकिन वे इस शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए गेंदबाज ने किया आउट

Advertisment

फाइनल मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे करुण नायर ने शानदार शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि वे एक बड़ी पारी खेलते हुए विदर्भ को चैंपियन बनाने के इरादे से उतरे हैं लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक निची रही गेंद पर वे बोल्ड हो गए. वे 31 गेंद पर 4 चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. प्रसिद्ध बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. 

टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर 

करुण नायर के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 असाधारण और ऐतिहासिक रही है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की थी. बता दें कि इस सीजन के इस सीजन के 9 मैचों की 8 पारियों में 5 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 389.50 की औसत से उन्होंने 779 रन बनाए. उनका टॉप स्कोर नाबाद 163 था और वे टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर रहे. 

क्या इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिलेगा मौका?

बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि उनका ये असाधारण प्रदर्शन बेकार नहीं जाएगा और चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें मौका दे सकते हैं. बता दें कि करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना तिहरा शतक लगाया था.    

ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत या कोई और, LSG इस दिन करेगी अपने कप्तान का ऐलान

ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: 'अरे मुझे बात करनी पड़ेगी, सब मुझे ही कॉल कर रहे हैं...', रोहित शर्मा ने अजीत अगरकर से ऐसा क्यों बोला?

ये भी पढे़ं-Rinku Singh: सगाई की खबर के बीच रिंकू सिंह ने दिखाया बड़ा दिल, गरीबो की इस तरह की मदद

Prasidh Krishna Vijay Hazare Trophy Karun Nair Karun Nair News Karnataka vs Vidarbha
Advertisment