'इससे बेहतर कुछ नहीं ', विलियमसन का ये शॉट देख आप भी यही बोलेंगे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

केन विलियमसन के एक कवर ड्राइव ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान आकर्षित किया. न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर ने द हंड्रेड लीग में एक मैच के दौरान ये शॉट खेला था.

केन विलियमसन के एक कवर ड्राइव ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान आकर्षित किया. न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर ने द हंड्रेड लीग में एक मैच के दौरान ये शॉट खेला था.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kane Williamsons beautiful cover drive in the hundred league draws attention

'इससे बेहतर कुछ नहीं ', विलियमसन का ये शॉट देख आप भी यही बोलेंगे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल Photograph: (X)

क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक द हंड्रेड की शुरुआत हो चुकी है. बीते 5 अगस्त को इसका आगाज हुआ. पहले मैच में दो धुरंधरों टीमों की टक्कर देखने को मिली. जहां ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट आमने-सामने थी. लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले में ओवल ने लंदन की टीम को 6 विकेटों से पराजित कर दिया. लंदन स्पिरिट के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में एक आकर्षक शॉट खेला. जो काफी चर्चाओं में है.

Advertisment

विलियमसन ने लगाया खूबसूरत शॉट

क्रिकेट जगत में अक्सर इसकी चर्चा होती है, कि किसकी कवर ड्राइव ज्यादा बेहतर है. विराट कोहली को इस शॉट का बादशाह माना जाता है. जिन्होंने इस एक शॉट की बदौलत अपने करियर में ढेरों रन बनाएं. इसके अलावा केन विलियमसन के कवर ड्राइव की भी काफी बात होती है. कीवी बैटर तकनीकी रूप से काफी कुशल बल्लेबाज माने जाते हैं. जिसके चलते वह कवर ड्राइव जैसे मुश्किल शॉट को आसानी से खेल पाते हैं.

बीते दिन द हंड्रेड लीग में ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ उन्होंने इसका एक नायाब नमूना पेश किया. उनकी पहली ही बाउंड्री इस खास शॉट के जरिए आई. जब पारी की 13वीं गेंद पर जॉर्डन क्लार्क को विलियमसन ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में एक दर्शनीय चौका लगाया. द हंड्रेड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस शॉट का वीडियो भी जारी किया. जिसे देख फैंस तारीफ करते नहीं थके.

ये भी पढ़ें: 'मैं खुश हूं', पांचवें टेस्ट में जीत पर पहली बार बोले गौतम गंभीर, इन दो खिलाड़ियों की तारीफों के बांधे पुल

अपनी टीम को नहीं दिला पाए जीत

लंदन स्पिरिट के कप्तान केन विलियमसन ओवल इन्विंसिबल्स के खिलाफ बल्ले से ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. दाएं हाथ के बैटर सात गेंदों का सामना करके महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके लगाए.

उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी लंदन की टीम ने 80 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ओवल ने 31 गेंद पहले मुकाबले को अपनी झोली में डाल लिया.

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, तमाम अटकलों पर लगाया विराम

Kane Williamson The Hundred Tournament The Hundred The Hundred League Kane Williamson Video Kane Williamson The Hundred
      
Advertisment