Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, तमाम अटकलों पर लगाया विराम

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने केवल 3 ही मैच खेले थे. उनके वर्कलोड की काफी बातें हुईं. साथ ही इस खिलाड़ी के टेस्ट से रिटायरमेंट की भी अटकलें लगाई जाने लगीं. जिसे अब उन्होंने खारिज कर दिया है.

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने केवल 3 ही मैच खेले थे. उनके वर्कलोड की काफी बातें हुईं. साथ ही इस खिलाड़ी के टेस्ट से रिटायरमेंट की भी अटकलें लगाई जाने लगीं. जिसे अब उन्होंने खारिज कर दिया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Jasprit Bumrah puts an end to all the speculations about his test retirement

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह नहीं लेंगे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, तमाम अटकलों पर लगाया विराम Photograph: (X)

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने हालिया इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि वह केवल तीन ही मुकाबलों का हिस्सा रहे. जिसमें से दो में भारत को हार का सामना करना पड़ा. मैनचेस्टर में हुए चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में वह काफी थके हुए नजर आ रहे थे.

Advertisment

इसके अलावा बुमराह की स्पीड में काफी गिरावट देखने को मिली थी. जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की बातें होने लगीं. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. 

जसप्रीत बुमराह नहीं लेंगे संन्यास

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम गेंदबाज हैं. वह हाल ही में अपनी लोअर बैक इंजरी से उबरकर लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान उन्हें ये चोट आई थी. जिसके बाद वह कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. रिकवरी के समय डॉक्टर ने बीसीसीआई से उनके वर्कलोड पर ध्यान देने के लिए कहा था. 

यही वजह है कि इंग्लैंड सीरीज से पहले ही हेड कोच गौतम गंभीर ने यह स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह पांच में से केवल तीन ही मैच खेलेंगे. राइट आर्म पेसर पहले, तीसरे व चौथे टेस्ट का हिस्सा रहे थे. चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में हालांकि संघर्ष करते हुए नजर आए. वह पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे थे. उन्हें लेकर कहा जाने लगा कि वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट को अलविदा कह देंगे. मगर उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि वह आगे खेलते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: राशिद खान ने द हंड्रेड में मचाया धमाल, महज 11 रन देकर चटकाए इतने विकेट, जीता प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

जसप्रीत बुमराह को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट में आगे शायद खेलते हुए नजर न आएं. मगर भारतीय खिलाड़ी ने इसका खंडन किया. बीते 5 अगस्त को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की. इसके कैप्शन में बुमराह ने लिखा कि वह आने वाले मैचों का इंतजार करेंगे. 

"हम एक बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक टेस्ट सीरीज़ से बेहतरीन यादें लेकर आए हैं! आगे क्या होगा, इसका बेसब्री से इंतज़ार रहेगा".

मोहम्मद कैफ ने किया था दावा

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया. जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा,

"मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैचों में आपको खेलते हुए न दिखें. और हो सकता है वह संन्यास भी ले लें. वह शरीर से जूझ रहे हैं. इस (मैनचेस्टर) टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी में रफ्तार नजर नहीं आई. वो खुद्दार इंसान हैं. अगर उन्हें लगेगा कि वह अपने देश के लिए 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे हैं, मैच नहीं जिता पा रहे हैं, विकेट नहीं ले पा रहा हूं, तो मेरा मानना है कि खुद ही वो खेलने से मना कर देंगे".

"उनके अंदर पैशन और शिद्दत वही है. मगर वह शरीर से हार चुके हैं. उनकी बॉडी उनका साथ नहीं दे रही है. इस टेस्ट में उनका न चलना इसकी साफ गवाही देता है, कि आगे दिक्कत आएगी. शायद वो आगे खेलते हुए न दिखें. भारतीय फैंस, जिन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, आर अश्विन को जाते हुए देखा, उन्हें अब बुमराह के बिना टेस्ट मैच देखने की आदत डालनी होगी".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: 'अब ये भी क्रिकेट खेलेगा', लाइव मैच के दौरान मैदान पर अचानक आया ये जानवर, वायरल हुआ वीडियो

jasprit bumrah Bumrah Jasprit Bumrah news india england series Jasprit Bumrah Update Jasprit Bumrah Retirement
      
Advertisment