PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की नीलामी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे विश्व क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन के लिए बहार बनकर आई है. दोनों को पीएसएल में कांट्रैक्ट मिल गया है और दोनों को एक ही टीम ने खरीदा है. अगले सीजन वॉर्नर और विलियमसन पीएसएल में इस टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ होंगे.
PSL 2025: इस टीम के लिए खेलेंगे
पीएसएल 2025 के लिए हुई नीलामी में डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन को कराची किंग्स ने खरीदा है. बाएं हाथ के वॉर्नर जहां टीम को विस्फोटक शुरुआत देंगे वहीं केन विलियमसन बल्लेबाजी में स्थिरता प्रदान करेंगे. इन दोनों बल्लेबाजों को आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा था. विलियमसन यहां भी फर्स्ट राउंड में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अगले राउंड में कराची ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
IPL के बिछड़े PSL में मिलेंगे
केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर IPL में एक साथ SRH के लिए खेल चुके हैं. वॉर्नर ने 2016 में टीम को चैंपियन भी बनाया था. इसके बाद विलियमसन ने भी एसआरएच की कप्तानी की थी. हालांकि दोनों को एक के बाद एक कर टीम से बाहर किया गया था. वॉर्नर SRH से DC गए थे और विलियसन GT. अब ये दोनों खिलाड़ी एक बार फिर एक साथ पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे. फिलहाल डेविड वॉर्नर बीबीएल और विलियमसन SA20 खेल रहे हैं.
T20 करियर पर नजर
विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 93 टी 20 मैचों में 123 की स्ट्राइक रेट से 2575 रन बनाए हैं. वहीं 79 आईपीएल मैचों में 125 से उपर की स्ट्राइक रेट से 2128 रन उनके नाम है. वहीं डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 टी 20 में 142 की स्ट्राइक रेट से 3277 और 184 आईपीएल मैचों में 139 से उपर की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh: जाहिल और महामूर्ख है, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पर बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार के बिगड़े बोल
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की चली तो मिलेगा बड़ा सरप्राइज, 23 की उम्र में ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान, ये 3 टीमें कब करेंगी अपने नए कप्तान का ऐलान?