Yuvraj Singh: जाहिल और महामूर्ख है, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पर बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार के बिगड़े बोल

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज गीतकार ने जाहिल और महामूर्ख कहा है.

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज गीतकार ने जाहिल और महामूर्ख कहा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Manoj Muntashir called cricketer Yuvraj Singh's father Yograj Singh an ignorant and a fool

Yuvraj Singh: जाहिल और महामूर्ख है, युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह पर बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार के बिगड़े बोल (Image- Social Media)

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. योगराज ने हाल ही में हिंदी भाषा को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड के एक दिग्गज गीतकार ने हिंदी भाषा पर दिए बयान के लिए योगराज सिंह को अपशब्द कहें हैं.

Advertisment

क्या कहा था योगराज सिंह ने?

योगराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने हिंदी को औरतों की भाषा बता दिया था. योगराज  ने कहा था कि जब कोई औरत हिंदी बोलती है तो उन्हें यह भाषा अच्छी लगती है. मर्द हिंदी बोलते हुए अच्छे नहीं लगते हैं. ये कहते हुए योगराज ने पंजाबी बोलना शुरु कर कर दिया. योगराज ने ये भी कहा कि यह कोई भाषा है. मुझे लगता है जैसे मैं गिर रहा हूं. योगराज के इस बयान ने उन्हें आलोचना के घेरे में ला दिया है.   

दिग्गज गीतकार ने लताड़ा

हिंदी को औरतों की भाषा बताने वाले योगराज सिंह की बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशीर ने जमकर आलोचना की है. मुंतशीर ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'युवराज सिंह ने देश का नाम ऊँचा किया, उनके पिता योगराज सिंह नीचता में नाम पैदा करने निकले हैं. सुनिए इस जाहिल को, “मर्दों की भाषा पंजाबी,औरतों की भाषा हिंदी”,  दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी भाषा और इस देश की वीर नारियों को अपमानित करने वाले इस महामूर्ख को ‘थप्पड़ की भाषा’ बताने वाला कोई होना चाहिए. स्त्रीत्व और हिंदी, दोनों ने हमें सहनशक्ति सिखाई है वरना इस ज़हर उगलने वाले साँप के विषदंत तोड़ने वाले हिंदी माँ के बेटे-बेटियों की भारत में कोई कमी नहीं है.  एक प्रार्थना इस रोगी के लिए अपने तेजस्वी गुरुओं की महान भाषा पंजाबी में करना चाहता हूँ,'.   इसके बाद मनोज ने गेट वेल सून पंजाबी में लिखा है. मनोज ने वीडियो भी पोस्ट किया है. 

धोनी बयान दे चौंकाया

युवराज के पिता को अक्सर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के खिलाफ बयान देते हुए ही देखा गया है लेकिन इसी इंटरव्यू में उन्होंने धोनी को निडर कप्तान बताया जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. 

ये भी पढ़ें-   फूटी किस्मत, IPL 2025 में अनसोल्ड रहे इस दिग्गज को PSL में भी नहीं मिला खरीददार

ये भी पढ़ें-   Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की चली तो मिलेगा बड़ा सरप्राइज, 23 की उम्र में ये खिलाड़ी बनेगा अगला टेस्ट कप्तान

Yuvraj Singh Yograj singh Manoj Muntashir manoj muntashir news
      
Advertisment