/newsnation/media/media_files/2025/01/26/IRRKc7Lw9X00ickEiR4a.jpg)
श्रीलंका के इस क्रिकेटर को मिला ICC का बड़ा पुरस्कार, माना जाता है टीम का भविष्य (Image Source-X)
ICC: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान सनथ जयसूर्या जब से हेड कोच बने हैं टीम के प्रदर्शन में तीनों ही फॉर्मेट में लगातार सुधार देखा गया है. श्रीलंका ने जहां इंग्लैंड को उनके घर में टेस्ट हराया तो वनडे में अपने घर में भारत को मात दी. पिछले एक साल में श्रीलंका के प्रदर्शन में जो सुधार हुआ है उसमें जयसूर्या के अलावा बाएं हाथ के उभरते हुए बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस का अहम योगदान रहा है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ICC ने खास पुरस्कार दिया है.
आईसीसी से मिला ये पुरस्कार
पिछले एक साल में तीनों ही फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले और टीम की कई जीत में अहम किरदार निभाने वाले कांमिदु मेंडिस को आईसीसी ने 2024 के एमर्जिंग प्लेयर के खिताब से नवाजा है. 26 साल के इस बल्लेबाज ने 2024 में तीनों ही फॉर्मेट मिलाकर 1451 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 50 से उपर रहा है. इसमें टेस्ट का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है जहां 9 टेस्ट में 5 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 74.92 की औसत से 1049 रन बनाए हैं. ये सभी रन तब आए जब श्रीलंका मुश्किल स्थिति में थी.
A prolific run-scorer, who scored 1451 runs across formats at an average of just above 50 💥
— ICC (@ICC) January 26, 2025
Sri Lanka's star on the rise has taken out the ICC Emerging Men's Cricketer of the Year Award 🇱🇰 pic.twitter.com/qIrRy5Kpif
माना जा रहा श्रीलंकाई क्रिकेट का भविष्य
कामिंदु मेंडिस ने जिस तरह पिछले एक साल में रन बनाए हैं और मुश्किल परिस्थिति से टीम को निकालते हुए जीत दिलाई है, उसने श्रीलंका के साथ साथ पूरी दुनिया के पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों के बीच उनकी एक बेहतरीन बल्लेबाज के रुप में बनाई है. यही वजह है कि उन्हें श्रीलंकाई क्रिकेट का भविष्य का बताया जा रहा है. ICC का पुरस्कार मिलने पर मेंडिस ने कहा, 'मैं वर्ष का उभरता हुआ खिलाड़ी बनकर वास्तव में खुश हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है'.
करियर पर नजर
26 साल के इस बल्लेबाज ने 10 टेस्ट में 5 शतक लगाते हुए 1110, 17 वनडे में 2 अर्धशतक लगाते हुए 344 और 23 टी 20 में 2 अर्धशतक लगाते हुए 381 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- PAK vs WI: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, जीत के लिए वेस्टइंडीज को चाहिए सिर्फ इतने विकेट
ये भी पढ़ें- PAK vs WI: सरेआम दादागिरी पर उतरे पाकिस्तानी स्पिनर्स, विकेट के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को यूं डरा रहे
ये भी पढ़ें-ILT20: गजब का ड्रॉमा! थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो पवेलियन लौटा बल्लेबाज, फिर आकर की बल्लेबाजी, देखें Video