/newsnation/media/media_files/2025/08/20/joe-root-2025-08-20-13-57-54.jpg)
जो रूट ने बॉलर के साथ किया खिलवाड़, पहले स्कूप खेलने गए, आखिरी समय में लगाया कट शॉट, यहां देखें वीडियो Photograph: (X)
जो रूट तकनीकी रूप से बेहद कुशल बल्लेबाज माने जाते हैं. हालांकि इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज अनऑर्थोडॉक्स शॉट लगाना भी जानते हैं. जिसमें कई बार वह गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए नजर आते हैं.
मेंस हंड्रेड लीग में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने एक बार फिर इसका परिचय दिया. जहां रूट ने एक अजीबोगरीब शॉट लगाया. जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं. साथ ही द हंड्रेड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इसका वीडियो भी साझा किया.
जो रूट ने लगाया अतरंगी शॉट
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ ट्रेंट रॉकेट्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. उनकी ओर से जो रूट पारी की शुरुआत करने आए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10वीं गेंद पर एक अजीबोगरीब शॉट खेला. गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले उन्होंने अपना स्टांस बदल लिया और वह स्कूप शॉट लगाने के लिए गए. यह देख जोश टंग ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर बॉल डाल दी. आखिरी समय में जो रूट ने अपना इरादा बदल दिया.
ट्रेंट के बैटर ने इस गेंद को डीप थर्ड मैन की तरफ कट कर दिया. उन्होंने इसकी बदौलत दो रन बटोर लिए. बता दें कि जो रूट इस मैच में फ्लॉप रहे. 34 वर्षीय खिलाड़ी महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके लिए राइट हैंड बैटर ने 6 गेंदें खेली. सॉनी बेकर ने जोस बटलर के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया.
ट्रेंट रॉकेट्स को मिली जीत
ट्रेंट रॉकेट्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 7 विकेटों से करारी शिकस्त दी. मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो कप्तान डेविड विली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की बदौलत फिल सॉल्ट की अगुवाई वाली मैनचेस्टर को 98 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. कप्तान विली ने 3 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने आई इस टीम ने 74 गेंदों पर जीत हासिल कर ली. स्पिनर रेहान अहमद ने 45 रनों की पारी खेली.
यहां देख सकते हैं वीडियो
What would you call this Joe Root shot? 😮#TheHundred | #RoadToTheEliminatorpic.twitter.com/Qhi5JbDM9O
— The Hundred (@thehundred) August 19, 2025
ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'उन्हें खेलना ही होगा', पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर?