Asia Cup: 'ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए खेलते हैं ', श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं लेने पर अश्विन ने BCCI पर साथा निशाना

Asia Cup: श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में न चुनने के लिए बीसीसीआई पर काफी सवाल उठ रहे हैं. उसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने इसपर अपनी राय रखी है.

Asia Cup: श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में न चुनने के लिए बीसीसीआई पर काफी सवाल उठ रहे हैं. उसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने इसपर अपनी राय रखी है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ashwin slams bcci for not picking shreyas iyer in the asia cup squad

Asia Cup: 'ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए खेलते हैं ', श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं लेने पर अश्विन ने BCCI पर साथा निशाना Photograph: (X)

Asia Cup: रविचंद्रन अश्विन अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वह क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने में जरा भी नहीं हिचकते. बीते दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' में भारत के एशिया कप स्क्वॉड का विश्लेषण किया. जहां उन्होंने श्रेयस अय्यर को शामिल न किए जाने के लिए बीसीसीआई पर निशाना साधा है. उनका बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 

श्रेयस अय्यर पर बोले अश्विन

Advertisment

श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया. धुरंधर बल्लेबाज को यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है. श्रेयस के हालिया आंकड़े कमाल के रहे हैं.

ऐसे में फैंस समेत कई क्रिकेट विशेषज्ञों का ये मानना है कि टीम में उनकी जगह बनती थी. आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि श्रेयस अय्यर टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि उन्हें अब व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए खेलना चाहिए. ताकि टीम में उनका स्थान बना रहे.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए Team India के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों की क्या है ICC टी20 रैकिंग? जानें सभी का हाल

पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये बयान 

अपने यूट्यूब चैनल पर श्रेयस अय्यर को लेकर बात करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 

"श्रेयस की क्षमता देखिए. वह टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की और कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने जीत हासिल की और आपको जीत दिलाई. श्रेयस ने केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें चैंपियन बनाया. उन्हें नीलामी में भेजा गया. फिर उन्होंने अपनी कप्तानी में 2014 के बाद पहली बार पंजाब को फाइनल में पहुंचाया. उन्होंने शॉर्ट बॉल की समस्या पर काबू पा लिया. आईपीएल में कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों को वह आसानी से चौके-छक्के लगा रहे थे".

"श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी कम ही मिलते हैं. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने लिए नहीं, टीम के लिए खेलते हैं, स्ट्राइक रेट देखते हैं. लेकिन अगर मैं श्रेयस या जायसवाल होता, तो अगली बार ऐसा जोखिम नहीं उठाता. मैं अपने और अपने रिकॉर्ड के लिए खेलता. क्योंकि अब मुझे टीम में अपनी जगह बचानी है".

ये भी पढ़ें: Asia Cup: 'उन्हें खेलना ही होगा', पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर?

asia-cup bcci shreyas-iyer R Ashwin Shreyas Iyer Asia cup R Ashwin Statement R Ashwin on Shreyas Iyer R Ashwin Youtube
Advertisment