/newsnation/media/media_files/2025/08/20/sunil-gavaskar-2025-08-20-10-46-03.jpg)
Asia Cup: 'उन्हें खेलना ही होगा', पाकिस्तान के साथ एशिया कप में खेलने पर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर? Photograph: (X)
Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के मैच को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. पहलगाम हमले के बाद इन दोनों देशों के रिश्तों में और ज्यादा कड़वाहट आ गई थी. सोशल मीडिया पर हर जगह लोगों ने पाकिस्तान का क्रिकेट समेत हर खेल में बॉयकॉट करने की मांग की.
लीजेंड्स लीग में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था. हालांकि आगामी एशिया कप में इनके बीच मैच की संभावना बन रही है. बीते दिन पूर्व भारतीय दिग्गज व कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने इसपर बड़ा बयान दिया.
सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
बीते 19 अगस्त को बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. जिसका मतलब है कि आगामी टूर्नामेंट में वह पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर राजी है. इसपर सुनील गावस्कर ने अपनी राय रखी.
बीते दिन एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ी असहाय हैं. उन्हें अगर बीसीसीआई खेलने के लिए कहती है, तो उन्हें खेलना ही होगा. साथ ही गावस्कर का यह भी कहना था कि यह सब भारत सरकार पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: श्रेयस अय्यर के एशिया कप से बाहर होने पर क्यों मचा है इतना बवाल? आंकड़ों से समझते हैं
पूर्व दिग्गज ने कही ये बात
"मेरा मानना है कि बीसीसीआई को निर्देश देने का काम सरकार का है. बीसीसीआई सरकार के कहे अनुसार काम करेगी और खिलाड़ी बीसीसीआई के कहे अनुसार काम करेंगे. यही स्थिति होगी. इसलिए सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि भारत सरकार क्या फैसला लेती है".
"आखिरकार, खिलाड़ियों का बीसीसीआई से अनुबंध होता है. वे असहाय हैं. उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया है. इसलिए अगर सरकार उन्हें ऐसा करने के लिए कह रही है, तो उन्हें मैदान पर जाकर खेलना ही होगा".
इस दिन होगा भारत-पाक मैच
9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. ग्रुप-ए में मौजूद इन दोनों टीमों की टक्कर 14 सितंबर को होगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा. बता दें कि यह टूर्नामेंट आठ टीमों से सजा हुआ है.
ये भी पढ़ें: फिल सॉल्ट बने सुपरमैन, हवा में कई फीट दूर छलांग लगाकर लपका शानदार कैच, वायरल हुआ वीडियो