/newsnation/media/media_files/2025/08/20/phil-salt-2025-08-20-09-56-33.jpg)
फिल सॉल्ट बने सुपरमैन, हवा में कई फीट दूर छलांग लगाकर लपका शानदार कैच, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
द हंड्रेड लीग में बीते 19 अगस्त को मैच नंबर-20 खेला गया. जिसमें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स व ट्रेंट रॉकेट्स आमने-सामने थी. इस मैच को रॉकेट्स ने अपने नाम कर लिया. उन्होंने 7 विकेटों से मैनचेस्टर को पराजित कर दिया. इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के फिल सॉल्ट ने काफी चर्चाएं बटोरीं. इंग्लैंड के क्रिकेटर ने ट्रेंट रॉकेट्स की बल्लेबाजी के दौरान एक बेहतरीन कैच लपका. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
फिल सॉल्ट मैदान पर बने 'सुपरमैन'
फिल सॉल्ट मेंस हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मैच के दौरान सुपरमैन बन गए. उन्होंने हवा में उड़कर एक दर्शनीय कैच लपका. ये वाकया ट्रेंट रॉकेट्स की पारी के दौरान हुआ. 48वीं गेंद पर मैक्स होल्डेन ने जोश टंग को मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि गेंद ने ज्यादा दूरी तय नहीं की. वहां मौजूद सॉल्ट ने अपने दाहिनी ओर फुल स्ट्रेच डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया.
इस कैच की खास बात ये रही कि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान ने सही समय पर छलांग लगाई. जिसके चलते वह बॉल तक पहुंचने में कामयाब रहे. इसके अलावा मैदान पर गिरने के बाद भी उन्होंने गेंदो को अपने हाथों से छिटकने नहीं दिया. उनके इस कैच के बाद टीम में नई ऊर्जा का संचार हो गया. सबने फिल सॉल्ट को इस अविश्वसनीय प्रयास के लिए सराहा.
बल्ले से नहीं कर पाए कुछ खास
ट्रेंट रॉकेट्स के विरुद्ध फिल सॉल्ट बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. दाएं हाथ के बल्लेबाज केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके लिए उन्होंने 20 गेंदें खेली. अपनी पारी में उन्होंने केवल एक चौका लगाया. पूरी पारी के दौरान वह संघर्ष करते हुए नजर आए. उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका था. हालांकि रेहान अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में उन्होंने जॉर्ज लिंडे को कैच थमा दिया.
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले खेलने आई मैनचेस्टर ओरिजिनल्स 98 रन ही बना सकी. इसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने 26 गेंदें रहते 3 विकेट के नुकसान पर मैच अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
PHIL. SALT. 🤯
— The Hundred (@thehundred) August 19, 2025
How on EARTH has he caught that?!
#TheHundred | #RoadToTheEliminatorpic.twitter.com/B73pPJkKgY
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: शुभमन गिल या संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में किसके आंकड़े हैं बेहतर? खुद ही देख लीजिए