IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जाएगा. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. बता दें कि जो रूट इस वक्त आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जो रूट 120 रन बना देते हैं, तो वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. रूट इस मामले में राहुल द्रविड़, जैक कालिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे.
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक
वहीं जो इस मैच में शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे. रूट के भारत के खिलाफ अभी 33 टेस्ट में 11 शतक हैं.
सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
इसके अलावा जो रूट भारत के खिलाफ इस मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाते हैं, तो वो टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. जो रूट अब तक 156 टेस्ट मैचों में कुल 66 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
WTC में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
वहीं जो रूट के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा. रूट WTC में अब तक 67 मैचों में कुल 5796 रन बनाए हैं. अब भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में रूट 204 रन बना देते हैं, तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 हजार रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
मैनचेस्टर में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
जो रूट के नाम मैनचेस्टर के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रूट ने इस मैदान पर अब तक 978 रन बना चुके हैं. अब चौथे टेस्ट मैच में जो रूट 22 रन बनाते ही मैनचेस्टर के मैदान पर 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, बनाया बड़ा कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाश दीप के चौथे टेस्ट से बाहर होने पर इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, शुभमन गिल ने दिए डेब्यू के संकेत
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर मोहम्मद नबी के बेटे ने पिता की गेंद पर ही जड़ा दिया गगनचुंबी छक्का, Video हुआ वायरल