IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीसरे वनडे मैच भारतीय महिला टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर इतिहास रच दिया है. वो अब वनडे क्रिकेट में 4000 रन के आंकड़े को छूने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ मिताली राज और स्मृति मंधाना ने किया था. अब हरमनप्रीत कौर इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
हरमनप्रीत कौर ने रचा नया कीर्तिमान
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने वनडे क्रिकेट में अपने 4000 रन 149 वनडे मैचों की 129 पारियों में पूरे किए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन पूरा करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना हैं, जिन्होंने सिर्फ 95 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 84 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाया.
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय प्लेयर:
मिताली राज - 7.805 रन
स्मृति मंधाना - 4,588 रन
हरमनप्रीत कौर - 4,000+ रन
अंजुम चोपड़ा - 2.856 रन
दीप्ति शर्मा - 2,300 रन
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने इस मैच में अपना 7वां वनडे शतक सिर्फ 82 गेंद में पूरी की. इसी के साथ वो महिला वनडे क्रिकेट में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं. दूसरे सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पहले भी हरमनप्रीत के ही नाम था. उन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 85 गेंद में शतक पूरी की थीं.
भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक:
स्मृति मंधाना - 70 गेंद
हरमनप्रीत कौर - 82 गेंद
हरमनप्रीत कौर - 85 गेंद
जेमिमा रोड्रीगेज - 89 गेंद
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आकाश दीप के चौथे टेस्ट से बाहर होने पर इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, शुभमन गिल ने दिए डेब्यू के संकेत
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर मोहम्मद नबी के बेटे ने पिता की गेंद पर ही जड़ा दिया गगनचुंबी छक्का, Video हुआ वायरल