/newsnation/media/media_files/2025/03/27/EOba40PP4IZ6N1WyFHYr.jpg)
Jitesh Sharma: गौतम गंभीर की राह पर जितेश शर्मा, MS Dhoni पर वो सब कह गए जो किसी ने नहीं सोचा होगा (Image-X )
Jitesh Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरसीबी की तरफ से खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा चर्चा में आ गए हैं. आप ये मत सोचिए कि जितेश ने ऐसी कौन सी पारी खेल दी है या फिर विकेटकीपिंग में ऐसा कौन सा कमाल कर दिया है जिसकी वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वे एमएस धोनी के बारे में वैसी ही बाते कहते दिख रहे हैं जो गौतम गंभीर कहा करते हैं. इसी वजह से वे चर्चा में आ गए हैं.
फेवरेट विकेटकीपर नहीं हैं धोनी
जितेश शर्मा ने जो इंटरव्यू दिया है उसकी एक क्लिप वायरल हो रही है. उसमें इंटरव्यूर उनसे पूछता है कि विकेटकीपर के रुप में आपका आदर्श कौन है. वो उम्मीद कर रहा था कि जितेश धोनी का नाम लेंगे लेकिन धोनी की जगह जितेश ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम लिया. यहां तक ठीक था क्योंकि हर व्यक्ति को अपनी पसंद नापसंद चुनने का अधिकार है.
इसके बाद उन्होंने जो कहा वो बिल्कुल गौतम गंभीर की तरह था. सवाल था कि क्या एक छक्के ने विश्व कप जिताया था. जितेश का जवाब था- नहीं, विश्व कप की जीत में सभी 11 खिलाड़ियों का योगदान था. चेन्नई का नाम सुनने पर आपके दिमाग में क्या आता है. एक क्रिकेटर शायद धोनी का नाम जरुर लेगा. लेकिन जितेश ने डोसा, ईडली, चटनी का नाम लिया लेकिन धोनी का नाम नहीं लिया. इस तरह हर जगह उन्होंने धोनी से बचने की कोशिश की.
कोई भी शॉट
इंटरव्यू के दौरान जितेश शर्मा ने कहा कि, 'उनकी इच्छा रही है कि वे एक बार धोनी के साथ बैटिंग करें. वो स्ट्राइक पर रहे और मैं नॉन स्ट्राइक पर.' सवाल आता है कि क्या आप हेलिकॉप्टर शॉट देखना चाहते हैं. जवाब था नहीं, अगर वो बिट भी हो जाएंगे तो भी ठीक है.
1 min of Jitesh Sharma not hesitating 😭 pic.twitter.com/ERA1A5UOcB
— a (@kollytard) March 26, 2025
RCB से जुड़े हैं
जितेश शर्मा पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2025 में आरसीबी ने उन पर बड़ा भरोसा जताया है. आरसीबी ने उन्हें 11 करोड़ में खरीदा है. उनके प्रदर्शन पर आरसीबी फैंस की नजरे हैं.
ये भी पढ़ें- जिंबाब्वे क्रिकेट को लेकर ताजा अपडेट, टेस्ट और टी 20 सीरीज के लिए दौरा करेंगी ये 2 बड़ी टीमें
ये भी पढ़ें- IPL 2025: स्विमिंग पूल में किसे फेंक रहे हैं रोहित शर्मा-सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा? Video हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को खरीदकर राजस्थान रॉयल्स ने कर दी गलती, बन रहे लगातार हार की वजह