Jasprit Bumrah की ये गेंद 2024 की सर्वश्रेष्ठ गेंद है, घुटने के बल गिर आउट हुआ था बल्लेबाज, देखें Video

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है. 2024 में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है. बीते साल की उनकी श्रेष्ठ गेंद वायरल हो रही है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah best ball of 2024 batsman fell on knees and got out watch video

Jasprit Bumrah की ये गेंद 2024 की सर्वश्रेष्ठ गेंद है, घुटने के बल गिर आउट हुआ था बल्लेबाज, देखें Video (Image-Social )

Jasprit Bumrah best ball of 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में शुरु होगा. भारत के लिए इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह बेहतरीन रहे हैं. उनके सामने तमाम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मुश्किल में नजर आए हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अलावा पूरे साल बेहतरीन रहे हैं. उनकी गेंदबाजी को बेहज करीब से देखने वाले एक शख्स साल 2024 की उनकी सबसे बेहतरीन गेंद की वीडियो जारी की है.

Advertisment

ये रही Jasprit Bumrah की 2024 की श्रेष्ठ गेंद

साल 2024 समाप्त हो चुका है. बतौर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के लिए ये साल काफी बेहतरीन रहा और वे जब खेले जहां खेले अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया. बुमराह जब गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें सबसे करीब से देखने वाले शख्स होते हैं अंपायर. उन्हें बुमराह के हर गेंद को करीब से देखने का मौका मिलता है.  दिग्गज आईसीसी अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है और उसे बुमराह की 2024 की श्रेष्ठ गेंद बताया है. इसमें बल्लेबाज को गेंद समझ ही नहीं आई है और वे बोल्ड हो गए हैं.   

Jasprit Bumrah की गेंद पर कौन हुआ बोल्ड?

रिचर्ड कैटलब्रो ने जिस गेंद की वीडियो शेयर की है वो इसी साल की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज की है. बुमराह के सामने बल्लेबाज थे ओली पोप. पोप को बुमराह की यॉर्कर समझ नहीं आई है और वे क्लिन बोल्ड हो गए हैं. उनके दो विकेट उखड़ के दूर गिर गए हैं. पोप खुद भी गिरते गिरते बचे हैं.

Jasprit Bumrah के साल 2024 रहा बेमिसाल

जसप्रीत बुमराह के लिए ये साल बेमिसाल रहा है. टी 20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में इस गेंदबाज की अहम भूमिका रही थी. सबसे बेहतरीन इकोनॉमी और स्ट्राइक रेट से 15 विकेट लेते हुए वे प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी उनके लिए निजी तौर पर यादगार रही है. अपनी कप्तानी में उन्होंने भारत को पर्थ टेस्ट जितवाया था. 4 टेस्ट में सर्वाधिक 30  विकेट ले चुके हैं. कपिल देव का 1992 में लिया सर्वाधिक 25 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टेस्ट में 200 विकेट भी पूरे कर चुके हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस चाहेंगे कि 2025 भी उनके लिए 2024 से ज्यादा यादगार रहे. 

ये भी पढ़ें-  Sydney Test IND vs AUS: सिडनी टेस्ट को पिंक टेस्ट क्यों कहा जा रहा है? वजह आपको जरूर जाननी चाहिए

ये भी पढ़ें-  Gautam Gambhir: गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा के बारे में चल रही इस खबर में कितनी सच्चाई है? विश्वास करना मुश्किल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: दुनिया के ये 5 खूंखार खिलाड़ी पंजाब किंग्स की बदलेंगे किस्मत, प्रीति जिंटा को दिलाएंगे पहली ट्रॉफी

ind-vs-eng Jasprit Bumrah news jasprit bumrah ind-vs-aus cricket news in hindi
      
Advertisment