/newsnation/media/media_files/2024/12/30/rzNqcyitjzoZVJF74OyL.jpg)
IPL 2025 Travis Head (Image- Social )
IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के लिए आईपीएल करा पिछला सीजन यानी IPL 2024 काफी यादगार रहा था. हेड की तूफानी बल्लेबाजी ने SRH के खेलने के अंदाज को ही बदल दिया था और टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था. हेड अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से छा गए थे और लीग के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहे थे.
बनाए थे इतने रन
ट्रेविस हेड के लिए आईपीएल 2024 जैसे सपने की तरह रहा था. टीम के लिए सबसे तेज शतक और अर्धशतक उन्होंने लगाया. हेड ने 15 मैचों में 191 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 567 रन ठोके थे. उसके बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका दबदबा रहा है.
IPL 2025 में टूटेगा घमंड
ट्रेविस हेड का मौजूदा दौर सुनहरा है. फॉर्मेट कोई भी हो और गेंदबाज कोई भी हो. वे टूट कर पड़ते हैं और विपक्षी टीम से मैच छिन लेते हैं. लेकिन IPL 2025 में हेड का ये घमंड टूट सकता है. हेड के सामने 2 ऐसे गेंदबाज होंगे जो पिछले सीजन मिली उनकी सफलता और उसके बाद की अंतरराष्ट्रीय सफलता को धूमिल करते हुए उनके करियर की गति को रोक सकते हैं.
ये 2 गेंदबाज करियर तबाह कर सकते हैं
आईपीएल 2025 में मिचेल स्टॉर्क और जसप्रीत बुमराह 2 ऐसे गेंदबाज होंगे जो हेड का करियर तबाह कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्टॉर्क ने IPL 2024 के फाइनल में जिस तरह हेड को बोल्ड मारा था वो क्रिकेट फैंस को याद होगा. इसके अलावा भी बीबीएल में भी स्टॉर्क हेड के लिए सिरदर्द रहे हैं और कई बार उन्हें बोल्ड कर चुके हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बॉर्डर गावस्कर सीरीज के अलावा भी कई हेड का शिकार किया है. ऐसे में IPL 2025 हेड के लिए घातक साबित होगा
ये भी पढ़ें- Pat Cummins: जसप्रीत बुमराह पर पैट कमिंस का खून खौलाने वाला बयान, जानकर गुस्से से लाल हो जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: यशस्वी जायसवाल OUT थे या नहीं? रोहित शर्मा के बयान ने सभी को चौंकाया