वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर उन्हें करारा झटका दिया. जिसके साथ मेहमान टीम के सीरीज जीतने की उम्मीदों पर फिलहाल ग्रहण लग गया. अब उनके लिए तीसरा मुकाबला करो या मरो वाला हो गया है. हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने ऐसा बयान दिया, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने हार का ठीकरा मौसम पर फोड़ा.
मोहम्मद रिजवान ने दिया ये बयान
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे वर्षा से बाधित रहा था. जहां मुकाबला 37-37 ओवरों का हुआ. टॉस हारकर पहले खेलने आई पाकिस्तान टीम निर्धारित ओवरों में केवल 171 रन ही बना सकी. हसन नवाज (36) का योगदान सबसे ज्यादा रहा. वहीं बाबर आजम (0) मोहम्मद रिजवान (16) सस्ते में निपट गए. डकवर्थ लुइस नियम के तहत विंडीज टीम को 35 ओवरों में 181 रनों का लक्ष्य मिला.
जिसे उन्होंने 10 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया. हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि टीम के पांचवें गेंदबाज सलमान आगा ने ज्यादा रन दे दिए. बता दें कि आगा को तीन ओवर में 33 रन पड़े. इसके अलावा रिजवान का यह भी कहना था कि मौसम ने अचानक करवट ले ली. वह बारिश का अनुमान नहीं लगा सके.
ये भी पढ़ें: AUAW vs INAW: लगातार तीसरा मैच हारी इंडिया ए वूमेन, तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
पाकिस्तान के कप्तान ने कही ये बात
"आप कह सकते हैं कि हमारे पांचवें गेंदबाज़ ने बहुत ज़्यादा रन दे दिए. लेकिन हाल के वर्षों में, सलमान आगा और सैम अयूब, दोनों ने हमारे लिए अच्छी गेंदबाज़ी की है. सैम का आज का दिन अच्छा नहीं रहा. लेकिन उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था. यह खेल का ही एक हिस्सा है. सच कहूं तो, मौसम का पूर्वानुमान उम्मीदों से बिल्कुल अलग रहा है. और इसे पढ़ पाना मुश्किल है. हम तीसरे मैच के लिए अपने विकल्प खुले रख रहे हैं. परिस्थितियों का आकलन करने के बाद निर्णायक मैच के लिए प्लेइंग इलेवन तय करेंगे".
इस दिन होगा सीरीज का अंतिम मैच
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 12 अगस्त को तीन मैचों की सीरीज का अंतिम व निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम इस मैच को होस्ट करेगा. जहां दोनों टीमें जीत के साथ श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करने को देखेगी.
ये भी पढ़ें: Bangladesh U19: बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर जीता ट्राई सीरीज का खिताब