"अब आने वाली पीढ़ी", विश्व विजेता बनीं महिला क्रिकेट टीम, विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर को दी शाबाशी

Virat Kohli Congratulate Women Cricket Team: विराट कोहली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर बधाई और शाबाशी दी है. उन्होंने ट्वीट कर अपने दिल की बात कही.

Virat Kohli Congratulate Women Cricket Team: विराट कोहली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर बधाई और शाबाशी दी है. उन्होंने ट्वीट कर अपने दिल की बात कही.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"अब आने वाली पीढ़ी", विश्व विजेता बनीं महिला क्रिकेट टीम, विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर को दी शाबाशी

"अब आने वाली पीढ़ी", विश्व विजेता बनीं महिला क्रिकेट टीम, विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर को दी शाबाशी Photograph: (Source - X/BCCI Women)

Virat Kohli Congratulate Women Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्वकप 2025 जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. 52 साल के महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी टीम इंडिया के हिस्से में आई है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से मात देकर भारत विश्व विजेता बना. इस ऐतिहासिक जीत पर पुरुष टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौन समेत पूरी टीम को शाबाशी दी है. 

Advertisment

विराट कोहली ने दी शाबाशी 

2 नवंबर की रात हर भारतीय क्रिकेट फैन टकटकी लगाकर महिला विश्वकप 2025 का फाइनल देख रहा था. विराट कोहली भी इससे अछूते नहीं रहे, उन्होंने भारत की बेटियों के विश्व विजेता बनते ही देर रात 1 बजकर 24 मिनट पर एक खास ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि यह जीत आगे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी. साथ ही उन्होंने हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम को शाबाशी दी. उन्होंने लिखा, 

"आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और पूरे आत्मविश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं और इस पल का भरपूर आनंद लें. हरमन और टीम को शाबाशी, जय हिंद."

52 रन से भारत की जीत 

फाइनल में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए थे, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने क्रमश: 87 और  58 रन की पारी खेली. 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने अकेले लड़ाई लड़ते हुए 98 गेंदों पर 101 रन बनाए. लेकिन उनकी टीम संयुक्त रूप से 246 पर ऑल आउट हो गई. दीप्ति शर्मा ने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. 

तीसरी बार फाइनल में थी टीम इंडिया 

साल 2005 और 2017 के बाद तीसरी बार भारतीय टीम महिला विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी. 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 रन के बड़े अंतर से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे. 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबला हुआ, 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 9 रन से हार गई थी

यह भी पढ़ें -  ICC Womens World Cup 2025: चैंपियन टीम इंडिया पर हुई पैसों की झमाझम बारिश, हारकर भी करोड़पति बनी अफ्रीका

यह भी पढ़ें - Rohit Sharma Reaction: इधर महिला टीम बनी चैंपियन, उधर रोहित शर्मा की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, वायरल हुआ रिएक्शन

यह भी पढ़ें - INDW vs SAW Final: टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, पहली बार चैंपियन बनी महिला टीम, फाइनल में ऐसे साउथ अफ्रीका को हराया

INDW vs SAW Final INDW vs SAW Virat Kohli Tweet Virat Kohli ICC World Cup 2025 ICC Womens Cricket World Cup 2025 ICC Women ODI World Cup 2025 ICC Women World Cup
Advertisment