/newsnation/media/media_files/2025/11/03/indw-vs-saw-final-team-india-won-2025-11-03-00-00-12.jpg)
INDW vs SAW Final team india won
INDW vs SAW Final: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहला विश्व कप जीतकर पूरे देश को गौरव महसूस कराया है.
साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर चैंपियन बनी भारतीय टीम
ग्रैंड फिनाले में भारत के दिए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पूरा जज्बा दिखाया, लेकिन वह 45.3 ओवर में 246 रनों पर ही ऑलआउट हो गई है. अफ्रीकी टीम की ओर से कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने शतक लगाया. वह एक छोर से विकेट संभालकर डटी हुईं थीं, लेकिन दूसरे छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिर रहे थे. मगर, आखिर में लौरा भी अपना शतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गईं और फिर मानो भारत की जीत सुनिश्चित हो गई. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 246 पर ऑलआउट हुई और भारत ने 52 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
India beat South Africa in a tense finale to become the #𝐂𝐖𝐂𝟐𝟓 𝐖𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 🏆🇮🇳#INDvSA 📝: https://t.co/6Vok7HLZskpic.twitter.com/62p6cUwnJo
— ICC (@ICC) November 2, 2025
भारत ने दिया था 299 रनों का लक्ष्य
महिला विश्व कप 2205 के फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 298 रन बोर्ड पर लगाए थे. भारत को इस मैच में शानदार शुरुआत मिली थी, जहां शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 102 रनों की पार्टनरशिप बनाई. इसके बाद भारतीय पारी धीमी जरूर हुई थी, लेकिन दीप्ति शर्मा 58, रिचा घोष 34 रनों की अहम पारियों की बदौलत भारत 298 रन बोर्ड पर लगाए थे.
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW Final: अफ्रीकी कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने फाइनल में शतक लगाकर रच दिया इतिहास, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us