/newsnation/media/media_files/2025/11/02/laura-wolvaardt-made-century-2025-11-02-23-34-58.jpg)
Laura Wolvaardt made century
INDW vs SAW Final: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला टीम के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने शतक लगा दिया है. इससे पहले लौरा ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक लगाया था. नतीजन, ये उनका बैक टू बैक दूसरा शतक है. इसी के साथ लौरा महिला विश्व कप फाइनल के इतिहास में शतक लगाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई हैं.
लौरा वुल्फार्ट ने लगाया शतक
भारत के दिए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की एक छोर से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर को लौरा वुल्फार्ट ने संभालकर रखा. ओपनिंग करने आईं लौरा ने 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस शतक में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया. हालांकि, शतक की अगली ही गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठी और पवेलियन लौट गईं.
Laura Wolvaardt anchors the chase with a captain’s knock in the #CWC25 Final 🫡💯
— ICC (@ICC) November 2, 2025
Watch the #INDvSA Final LIVE in your region, broadcast details here 👉 https://t.co/ULC9AuHQ4Ppic.twitter.com/mqRISbBm33
Captain Fantastic! 💫
— Proteas Women (@ProteasWomenCSA) November 2, 2025
An innings of pure class from Laura Wolvaardt, who delivered a match-defining knock when it mattered most. 👏🏏🇿🇦#Unbreakable#CWC25pic.twitter.com/6AEpGCQd5N
वुल्फार्ट ने रचा इतिहास
महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में अफ्रीकी कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. लौरा महिला विश्व कप के फाइनल के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
ये भी पढ़ें: INDW vs SAW Final : 'पनौती लगा दो भाई इसको', अफ्रीकी कप्तान लौरा के विकेट के लिए अतरंगी हथकंडे अपना रहे फैंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us